Haldwani Colleges Sign MoU to Enhance Education and Skill Development एमबीपीजी और कोटाबाग कॉलेज के बीच एमओयू, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Colleges Sign MoU to Enhance Education and Skill Development

एमबीपीजी और कोटाबाग कॉलेज के बीच एमओयू

हल्द्वानी में एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और कोटाबाग महाविद्यालय के बीच शैक्षणिक और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत कोटाबाग के छात्रों को एमबी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 15 April 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
एमबीपीजी और कोटाबाग कॉलेज के बीच एमओयू

हल्द्वानी। एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी और राजकीय महाविद्यालय, कोटाबाग के बीच शैक्षणिक और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू के तहत कोटाबाग महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को एमबी पीजी कॉलेज में बेसिक कंप्यूटर विज्ञान का सर्टिफिकेट कोर्स और तीन महीने का कौशल विकास पाठ्यक्रम करने का अवसर मिलेगा। साथ ही दोनों संस्थानों के प्राध्यापक और शोध छात्र अपने शोध कार्यों के लिए एक-दूसरे के संसाधनों का उपयोग कर सकेंगे। प्रयोगात्मक कार्य के लिए भी दोनों कॉलेजों के छात्रों को एक-दूसरे के उपकरणों का उपयोग करने की अनुमति होगी। इस पहल से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों को गति मिलेगी। प्राचार्य प्रो.एनएस बनकोटी, कोटाबाग महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.नवीन भगत, प्रवेश प्रभारी डॉ. नवल किशोर लोहनी, कंप्यूटर विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शेखर कुमार, डॉ. रोहित कांडपाल, आईक्यूएसी समन्वयक प्रो. सीएस नेगी, रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. एसबी मिश्रा, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. कमरुद्दीन सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।