पैण्डुला के ग्रामीणों को पेयजल योजना का नहीं मिल रहा लाभ
विकासखंड कीर्तिनगर के ग्राम पंचायत पैण्डुला में पेयजल समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन करेंगे। ग्राम पंचायत के...

विकासखंड कीर्तिनगर के ग्राम पंचायत पैण्डुला में पेयजल संबंधी समस्या का निदान न होने पर ग्रामीणों ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ग्राम पंचायत में पेयजल समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। मंगलवार को पेयजल सम्स्या के निदान को लेकर ग्राम पंचायत पैण्डुला के प्रशासक सुनय कुकशाल ने एसडीएम कीर्तिनगर को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया कि ग्राम पंचायत पैण्डुला के ग्रामीण लंबे समय से पेयजल समस्या को लेकर जल संस्थान विभाग के अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं, बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। कहा कि वर्ष 2022 में जल जीवन मिशन के तहत हडिम की धार पेयजल योजना के पुर्नगठन को लेकर 10 करोड़ 15 लाख 85 हजार रुपये आवंटित किये गये, जिसमें 15 करोड़ 16 लाख 3 हजार 66 रुपये का अनुबन्ध गठित किया गया। कहा कि योजना के तहत बची शेष राशि की जानकारी ली जा रही है तो विभाग के अधिकारियों की ओर से गोलमोल जवाब दिया जा रहा है। कहा कि हडिम की धार पेयजल पंपिंग योजना के पुर्नगठन में लगे ठेकेदार का अनुबंध भी पूरा हो गया है, बावजूद पेयजल योजना का कार्य कछुवा गति से चल रहा है। कहा कि पेयजल योजना का लाभ न मिलने पर ग्रामीण अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने एसडीएम कीर्तिनगर से दोषी ठेकेदार व दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किए जाने व ठेकेदार का अनुबन्ध निरस्त कर अन्य ठेकेदार को कार्य दिए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।