Leopard Attack in Tehsil Area Leaves Two Injured Locals Demand Action गरुड़ में बाइक सवारों पर झपटा गुलदार, दोनों जख्मी, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsLeopard Attack in Tehsil Area Leaves Two Injured Locals Demand Action

गरुड़ में बाइक सवारों पर झपटा गुलदार, दोनों जख्मी

तहसील क्षेत्र में गुलदार का आतंक बढ़ गया है। हाल ही में टीट बाजार में गुलदार देखा गया और सोमवार को मेलाडुंगरी के पास बाइक सवारों पर हमला किया गया, जिसमें दो लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने वन विभाग से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 15 April 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
गरुड़ में बाइक सवारों पर झपटा गुलदार, दोनों जख्मी

तहसील क्षेत्र में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। गत दिनों टीट बाजार में गुलदार देखा गया। इसके बाद सोमवार देर शाम मेलाडुंगरी के पास बाइक सवरों पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस हमले में दो लोग जख्मी हो गए। दोनों का सीएचसी बैजनाथ में उपचार किया गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से घायलों को मुआवजा देने तथा गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार साोमवार देर शाम गिरीश पांडे पुत्र केशव दत्त उम्र 31 साल निवासी ग्राम पाये अपने साथी नरेश कुमार पुत्र प्रताप राम उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम दर्शानी के साथ बाइक से बैजनाथ को जा रहे थे। इसी दौरान मेला डूंगरी के पास घात लगाए गुलदार ने उनपर हमला कर दिया। इस हमले में गरीश का बायां पैर जख्मी हो गया। दोनों को घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में भर्ती किया। उनके पैर में तीन टांके लगे हैं, जबकि दूसरे साथी को हल्की चोट है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है। इधर गुलदारों के हमले से लेाग दशत में हैं। उन्होंने वन विभाग से गश्त बढ़ाने तथा गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। इधर डीएफओ ध्रुव मर्तोलिया ने बताया कि घायल को मेडिकल के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा। क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।