BJP Celebrates Foundation Week with Active Member Conference in Kunjla Village भाजपा अगले बार सत्ता में आएगी एवं विकास की धारा को बढ़ाएगी : दीपक प्रकाश, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBJP Celebrates Foundation Week with Active Member Conference in Kunjla Village

भाजपा अगले बार सत्ता में आएगी एवं विकास की धारा को बढ़ाएगी : दीपक प्रकाश

भाजपा के स्थापना दिवस सप्ताह अभियान के तहत खूंटी विधानसभा के कुंजला गांव में सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने भाजपा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 13 April 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा अगले बार सत्ता में आएगी एवं विकास की धारा को बढ़ाएगी : दीपक प्रकाश

खूंटी, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस सप्ताह अभियान के तहत रविवार को खूंटी विधानसभा अंतर्गत कुंजला गांव में विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और विशिष्ट अतिथि प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा उपस्थित रहे। राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा भले ही इस बार राज्य में सत्ता में नहीं है, लेकिन वह जनता की सेवा से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव भाजपा मजबूती से लड़ेगी और जनता के आशीर्वाद से एनडीए सरकार बनेगी। उन्होंने पार्टी के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि 1984 में जब भाजपा के केवल दो सांसद थे, तब अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था कि समय आएगा जब पूरे देश में भाजपा की सरकार होगी। आज वह कथन सच हो गया है और भाजपा 18 करोड़ सदस्यों के साथ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है।

सक्रिय सदस्य संगठन की रीढ़ : नीलकंठ

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि खूंटी विधानसभा में इस समय 140 सक्रिय सदस्य हैं और पार्टी संगठन इन्हीं कार्यकर्ताओं के बल पर आगे बढ़ता है। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि वक्फ संशोधन बिल और दीनदयाल विद्युतिकरण योजना जैसे कदमों से मोदी सरकार ने दूरदराज के क्षेत्रों तक विकास पहुंचाया है।

निराशा से आशा की ओर बढ़ा भारत : जिलाध्यक्ष

जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने कहा कि 2014 में जब देश हताशा में डूबा हुआ था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने सत्ता संभाली और देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया। उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं और नीतियों की सराहना की।

सम्मेलन के बाद चौपाल और मंदिर की सफाई हुई:

सम्मेलन के पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुंजला गांव के मंदिर परिसर की सफाई की और एक चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संजय साहू ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष बिनोद नाग ने दिया। इस अवसर पर मंजु देवी, अनुप साहू, महावीर राम, मदन मोहन गोप, अर्जुन पहान, प्रमेश्वर प्रसाद, और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।