रातू में अस्ताचलगामी सूर्य को दी गई अर्घ्य
चैती छठ पूजा के तहत गुरुवार को रातू के बड़े तालाब और पिर्रा तालाब सहित कई प्राकृतिक तालाबों में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। बुधवार को खरना का आयोजन हुआ। शुक्रवार को उदयाचलगामी सूर्य को...

रातू, प्रतिनिधि। चैती छठ पूजा को लेकर गुरुवार को रातू बड़ा तालाब, पिर्रा तालाब के अतिरिक्त कई प्राकृतिक तालाबों में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। इससे पूर्व बुधवार को खरना का आयोजन किया गया था। वहीं शुक्रवार को उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके साथ ही चार दिनों से चला आ रहा छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा। ज्ञात हो कि सूर्य उपासना का महापर्व को लेकर छठव्रती महिलाएं लगातार 36 घंटे से उपवास में रहती हैं। छठ महापर्व को लेकर रातू तालाब में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था फन कैसल के निदेशक की ओर से की जाती है, ताकि किसी भी छठव्रती महिला को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा की व्यवस्था की जाती है। क्षेत्र के गोविंदनगर में शिव मंदिर प्रांगण में कृत्रिम तालाब बनाकर पूजा की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।