Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCorruption Case Ranchi Police Officer Arrested for Bribery Seeks Bail
रिश्वत मामले में जेल में बंद दारोगा की जमानत पर सुनवाई 23 को
रांची के नामकुम थाना के दारोगा चंद्रदीप प्रसाद, जो रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुए थे, ने जमानत याचिका दाखिल की है। एसीबी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई और केस डायरी की मांग की गई। अगली सुनवाई 23 मई को...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 19 May 2025 08:37 PM

रांची। रिश्वत लेने के आरोप में जेल में बंद नामकुम थाना के दारोगा चंद्रदीप प्रसाद की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर सोमवार को एसीबी की विशेष अदालत में आंशिक सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान केस डायरी की मांग की गई। साथ ही आगे की सुनवाई के लिए 23 मई की तारीख निर्धारित की गई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) रांची की टीम ने बीते 4 अप्रैल को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था, तब से वह जेल में हैं। वह दहेज प्रताड़ना के एक केस को मैनेज करने के नाम पर आशीष कुमार यादव नामक व्यक्ति से रिश्वत ले रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।