इटकी में झुंड से बिछड़े हाथियों ने मचाया उत्पात, फसलें रौंदी
इटकी के गांवों में हाथियों का उत्पात जारी है। मंगलवार को दो हाथियों ने कुल्ली डहूटोली गांव के पास फसलों को नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों ने मिलकर हाथियों को शाम को खदेड़ने में सफलता पाई। पिछले दो महीनों...

इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के गांवों में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। मंगलवार को दिन के तीन बजे जंगलों से निकलकर दो हाथियों ने कुल्ली डहूटोली गांव के पास खेतों में उत्पात मचाकर फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया। गांव में हाथी आने की सूचना पर ग्रामीण एकजुट हुए इसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को शाम छह बजे खदेड़ने में सफल रहे। इस दौरान हाथियों ने एतवा उरांव सहित अन्य किसानों के खेतों में लगी फसल को बड़ा नुकसान पहुंचाया। पिछले दो माह से लगातार हाथी क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि छह हाथियों का झुंड अलग-अलग गुट में बंटकर फसलों को क्षति पहुंचा रहा है। शाम ढलते ही हाथी अपनी भूख मिटाने के लिए जंगल से बाहर निकल आते हैं और खेतों में पहुंच जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।