International Conference on Translational Bioengineering in Ranchi Highlights Health Tech Innovations स्वास्थ्य तकनीक और अनुसंधान में आधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsInternational Conference on Translational Bioengineering in Ranchi Highlights Health Tech Innovations

स्वास्थ्य तकनीक और अनुसंधान में आधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन

रांची में बीआईटी मेसरा में स्वास्थ्य सेवा के लिए ट्रांसलेशनल बायोइंजीनियरिंग पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें आधुनिक स्वास्थ्य तकनीकों पर चर्चा की गई, जिसमें ऑर्गन ऑन ए चिप और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 9 May 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य तकनीक और अनुसंधान में आधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन

रांची, विशेष संवाददाता। बीआईटी मेसरा रांची में- स्वास्थ्य सेवा के लिए ट्रांसलेशनल बायोइंजीनियरिंग में अग्रिम पंक्तियां, विषय पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य तकनीक और अनुसंधान, में आधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। आईआईटी खड़गपुर के प्रो सॉमेन दास ने- ऑर्गन ऑन ए चिप और लैब ऑन ए चिप, तकनीकों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने पशु ट्रायल और आधुनिक व्यक्तिगत चिकित्सकीय देखभाल को रिप्लेस करने में इन तकनीकों की क्षमता पर बात की। मियाजाकी यूनिवर्सिटी, जापान के प्रो हरीश कुमार ने रीजनरेटिव मेडिसिन में पॉलीमेरिक नैनोमटीरियल्स की क्षमता और चुनौतियों पर विचार व्यक्त किया। साथ ही, घाव भरने में इनके अनुप्रयोग को बताया।

प्रो अतुल गोयल (सीडीआरआई, लखनऊ), ने बायोडीग्रेडेबल बोन इम्प्लान्ट पर चर्चा की। प्रो दीपांकर बंदोपाध्याय (आईआईटी गुवाहाटी), डॉ नरेश कुमार मणि (एमएएचई, मणिपाल), डॉ गोराचंद दत्ता (आईआईटी खड़गपुर), प्रो राम बिलास पचोरी (आईआईटी इंदौर), प्रो सुप्तेन सर्वाधिकारी और प्रो रवि प्रकाश तिवारी (एमएनएनआईटी, इलाहाबाद, प्रयागराज) ने भी विभिन्न अत्याधुनिक अनुप्रयोगों पर अपने विचार साझा किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।