Jharkhand Education Project Launches School Ruaar 2025 Program to Enhance Quality Education शिक्षा के प्रति बच्चों में रुचि बढ़ाएं : बीडीओ, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Education Project Launches School Ruaar 2025 Program to Enhance Quality Education

शिक्षा के प्रति बच्चों में रुचि बढ़ाएं : बीडीओ

झारखंड शिक्षा परियोजना ने कर्रा प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय में स्कूल रुआर 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया। इसका मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना और ड्रॉप आउट बच्चों को पुनः...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 28 April 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षा के प्रति बच्चों में रुचि बढ़ाएं : बीडीओ

कर्रा, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना, खूंटी के द्वारा सोमवार को कर्रा प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय कर्रा के सभागार में प्रखंड स्तरीय स्कूल रुआर 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मिता नागेशिया, जिला परिषद उपाध्यक्ष मंजू देवी और प्रखंड प्रमुख अंजनी मिंज सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मनमोहन साहू ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल रुआर 2025 कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना और ड्रॉप आउट बच्चों को पुनः विद्यालय से जोड़ना है। बीडीओ स्मिता नागेशिया ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में विद्यालय के प्रति रुचि बढ़ाना और शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि स्कूल रुआर 2025 अभियान बच्चों को नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

जनप्रतिनिधियों का सहयोग का संकल्प:

जिला परिषद उपाध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि पांच से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित कर शत-प्रतिशत नामांकन और शून्य ड्रॉपआउट का प्रमाण पत्र प्राप्त करना लक्ष्य है। बमरजा पंचायत के मुखिया अनुप कुजूर और छाता पंचायत के मुखिया सुखराम धान ने भी अपने पंचायत क्षेत्र के सभी बच्चों का नामांकन कराने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग रहे उपस्थित:

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रवि प्रकाश सोनी ने किया। इस अवसर पर पवन कुमार कश्यप, संदीप कुमार सिंह, सूर्यकांत कुमार, राजेश प्रसाद, अंकित कुमार, आलोक शंकर वर्मा सहित सीआरपी, बीआरपी, एनजीओ पार्टनर, शिक्षक, स्कूली बच्चे और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।