Jharkhand Government Distributes Solar Panels and Sewing Machines to Beneficiaries इटकी और बेड़ो में कृषि मंत्री ने दी योजनाओं की सौगात, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Government Distributes Solar Panels and Sewing Machines to Beneficiaries

इटकी और बेड़ो में कृषि मंत्री ने दी योजनाओं की सौगात

झारखंड सरकार की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इटकी में परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में 1.81 लाख की सोलर पैनल ट्रॉली और महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार के साधन विकसित...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 19 April 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
इटकी और बेड़ो में कृषि मंत्री ने दी योजनाओं की सौगात

इटकी/बेड़ो, हिटी। राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि हर लाभकारी योजना का लाभ सही लाभुकों तक पहुंचे। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी के अभाव में कई लोग वंचित रह जाते हैं इसलिए जागरुकता जरूरी है। यह बातें झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शनिवार को इटकी प्रखंड मुख्यालय में परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि राज्य में पलायन की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने रोजगार के कई साधन विकसित किए हैं। इस दौरान छह किसानों के बीच 1.81 लाख कीमत की सोलर पैनल ट्रॉली का वितरण किया गया। 20 महिलाओं को सिलाई मशीन, 18 क्षतिग्रस्त मकान के लाभुकों को क्षतिपूर्ति राशि, पानी में डूबने से तीन, सड़क दुर्घटना में दो और ठनका से एक की मौत होने पर उनके परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ मो अनीश, थाना प्रभारी मनीष कुमार, कृषि पदाधिकारी हेमंत, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रमेश महली और मुखिया राजन किस्पोट्टा मौजूद थे। वहीं बेड़ो प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सरकार जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें सिलाई मशीन दे रही है, ताकि वे स्वरोजगार से जुड़ सकें। साथ ही किसानों को सोलर वाटर पंप देकर सिंचाई की सुविधा बढ़ाई जा रही है। अबुआ आवास योजना के लाभुकों को प्रशस्ति पत्र बांटे गए और मंईयां योजना के लाभुकों से ई-केवाईसी कराने की अपील की गई। कार्यक्रम में जिला परिषध सदस्य बेरोनिका उरांव, प्रमुख विनीता कच्छप, उप प्रमुख मुदस्सिर हक, रसीद मीर, नवल किशोर सिंह, बुधराम बाड़ा और मीर मुस्लिम आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सीओ प्रताप मिंज और धन्यवाद ज्ञापन मुखिया राजन किस्पोट्टा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।