आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों को बेड बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा विभाग
जून के बाद 30-50 बेड से कम के अस्पताल योजना से हो जाएंगे बाहर, अस्पतालों के उन्नयन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की कार्यशाला आज

रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य में संचालित वैसे निजी अस्पताल, जिनमें 50 बेड (शहरी) और 30 बेड (ग्रामीण) से कम बेड हैं, उन्हें बेड की क्षमता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रेरित करेगा। फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में 30 बेड और शहरी क्षेत्र में 50 बेड की क्षमता से कम के अस्पताल भी आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी सीएमजय) के तहत सूचीबद्ध हैं। लेकिन नए नियम के अनुसार अब ये अस्पताल सूचीबद्ध नहीं रह पाएंगे। फिलहाल जून माह तक इन्हें बेड की क्षमता बढ़ाने का समय दिया गया है।
योजना के तहत सूचीबद्ध होने के लिए 30 से 50 बेड का अस्पताल होना जरूरी है। इसी को देखते हुए आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना एवं अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत सूचीबद्धता के लिए अस्पतालों के उन्नयन को लेकर स्वास्थ्य विभाग मंगलवार को एक कार्यशाला आयोजित कर रहा है। कार्यशाला में सभी सीएस के साथ शहरी क्षेत्र के 50 बेड से कम के अस्पताल एवं ग्रामीण क्षेत्र के 30 बेड से कम के अस्पताल के प्रतिनिधि भाग लेंगे। शहरी क्षेत्र के 50 बेड से कम के अस्पताल एवं ग्रामीण क्षेत्र के 30 बेड से कम के अस्पताल के उन्नयन हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन होटल बीएनआर में किया गया है। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी बतौर मुख्य अतिथि एवं अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।