अल्पसंख्यक कॉलेजों के कर्मियों ने मांगा 7वां वेतनमान
झारखंड राज्य अल्पसंख्यक कॉलेज कर्मचारी महासंघ ने अल्पसंख्यक कॉलेजों के कर्मचारियों के लिए 7वें वेतनमान, एसीपी और एमएसीपी प्रोन्नति का लाभ देने की मांग की है। महासंघ के अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि...

रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक कॉलेज कर्मचारी महासंघ ने राज्य के सभी अल्पसंख्यक कॉलेजों के कर्मचारियों को 7वां वेतनमान, एसीपी और एमएसीपी प्रोन्नति का लाभ देने और सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने की मांग की है। महासंघ के कार्यकारी अध्यक्षत नवीन कुमार ने कहा कि राज्य के अल्पसंख्यक कॉलेजों के कर्मचारियों को 7वें वेतनमान का लाभ 9 वर्ष बाद भी अबतक नहीं दिया गया है, जबकि शिक्षकों को इसका लाभ और इसके वेतनमांतरण का भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि संत जेवियर कॉलेज, रांची और करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर को भुगतान किया जा रहा है। महासंघ ने यह मुद्दा भी उठाया कि योगदा सत्संग कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज और मौलाना आजाद कॉलेज की सातवें वेतनमान से संबंधित फाइल उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में गत वर्ष जुलाई से लंबित है। जबकि, रांची विश्वविद्यालय और सरकारी कॉलेज के कर्मचारियों को पांचवें और छठे वेतनमान में एसीपी और एमएसपी प्रोन्नति लाभ देने की तैयारी की जा रही है और आंतरिक स्रोत से भुगतान भी शुरू कर दिया गया है। वहीं, अल्पसंख्यक कॉलेजों के कर्मचारी इससे वंचित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।