Jharkhand PESA Law Discussion Criticized for Lack of Tribal Representation पेशा गोष्ठी में ग्राम सभा को शामिल नहीं करना गलत : अलेस्टेयर, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand PESA Law Discussion Criticized for Lack of Tribal Representation

पेशा गोष्ठी में ग्राम सभा को शामिल नहीं करना गलत : अलेस्टेयर

झारखंड पंचायत राज विभाग द्वारा आयोजित पेसा कानून नियमावली- 2024 की विचार गोष्ठी में झारखंड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने जनजातीय उप योजना की राशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 16 May 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
पेशा गोष्ठी में ग्राम सभा को शामिल नहीं करना गलत : अलेस्टेयर

मुरहू, प्रतिनिधि। झारखंड पंचायत राज विभाग द्वारा आयोजित पेसा कानून नियमावली- 2024 के प्रारूप पर विचार गोष्ठी को झारखंड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने जनजातीय उप योजना की राशि का दुरुपयोग बताया है। उन्होंने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गोष्ठी में पेसा कानून के एकमात्र हितधारक ग्राम सभा का एक भी प्रतिनिधि शामिल नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजसेवी व बुद्धिजीवी प्रतिनिधियों ने भी ग्राम सभा की उपेक्षा पर सरकार को कठघरे में नहीं खड़ा किया। बोदरा ने सरकार और गोष्ठी में शामिल प्रतिनिधियों के बीच अघोषित सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि वे आदिवासियों की पारंपरिक व्यवस्था को मजबूत नहीं होने देना चाहते।

उन्होंने चेतावनी दी कि ग्राम सभा की सहमति बिना नियमावली को अंतिम रूप देने पर उलगुलान होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।