Little Wings School Celebrates Mother s Day with Heartwarming Activities लिटिल विंग्स स्कूल में मदर्स डे पर कार्यक्रम का आयोजन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsLittle Wings School Celebrates Mother s Day with Heartwarming Activities

लिटिल विंग्स स्कूल में मदर्स डे पर कार्यक्रम का आयोजन

लिटिल विंग्स स्कूल, मैक्लुस्कीगंज में मदर्स डे के अवसर पर बच्चों ने रंग-बिरंगे ग्रीटिंग कार्ड्स और पेंटिंग्स बनाकर अपनी माताओं को समर्पित किया। बच्चों ने नृत्य, कविताएं और गीतों के माध्यम से अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 11 May 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
लिटिल विंग्स स्कूल में मदर्स डे पर कार्यक्रम का आयोजन

खलारी, प्रतिनिधि। लिटिल विंग्स स्कूल मैक्लुस्कीगंज में शनिवार को मदर्स डे को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के नन्हे- नन्हे बच्चों ने रंग-बिरंगे ग्रीटिंग कार्ड्स बनाकर और अपने संदेश लिख कर अपनी मां को समर्पित किया, साथ ही उनके लिए पेंटिंग्स भी बनाई। इसके अलावा बच्चों ने नृत्य के माध्यम से भी अपनी माताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं कई बच्चों ने मां के ऊपर लिखें कविताओं, गीतों और स्लोगन की प्रस्तुति से अपनी भावनाओं को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रस्तुतियों का आनंद बच्चों और अभिभावकों ने उठाते हुए उत्साह वर्धन किया। इस बीच कई गतिविधियों में अभिभावक माताओं ने भी हिस्सा लिया।

मौके पर स्कूल के निदेशक ऋषि कुमार ने सभी बच्चों की प्रशंसा करते हुए मदर्स डे की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अपनी मांओं के निस्वार्थ समर्पण और प्रेम को कभी न भूले, साथ ही उन्होंने संसार की सभी माताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मोहिनी गिरि, हेमंती देवी, नमिता कुमारी, किशोरी खेस, नैना कुमारी, अंशु कुमारी और सोनी कुमारी शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।