बेड़ो के ग्रामीण लो वोल्टेज से परेशान
बेड़ो शहर और आसपास के गांवों में बिजली की कम वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान हैं। पंखे, कूलर और मोटर पंप खराब हो रहे हैं, जिससे सिंचाई और पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने इस समस्या का...

बेड़ो, प्रतिनिधि। बेड़ो शहरी क्षेत्र सहित आसपास के गांवों में लो-वोल्टेज से बिजली उपभोक्ता परेशान हैं। लोगों के घरों में चलने वाले पंखा, कूलर सहित मोटर पंप कम वोल्टेज के कारण जल रहे हैं। खेतों में लगे मोटर पंप से कम वोल्टेज के कारण सिंचाईं का काम बाधित है। घरों में लगे मोटर पंप और सबमर्सिबल भी काम नहीं कर रहे हैं। इससे घरों की टंकी में पानी नहीं चढ़ पा रहा है। इससे पेयजलापूर्ति भी बाधित है। इसका सीधा असर सैकड़ों परिवारों पर पड़ रहा है। दिन में भी वोल्टेज नहीं रहने से पंखा और कूलर नहीं चल रहे हैं। बेड़ो के शहरी समेत आसपास गांव के ग्रामीणों ने बिजली विभाग से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।