मारवाड़ी कॉलेज के छात्र शारिक दिल्ली में आयोजित युवा संसद में अव्वल
रांची के मारवाड़ी कॉलेज के छात्र मोहम्मद शारिक अंसारी ने दिल्ली में आयोजित युवा संसद में भाग लिया और सम्मानित उल्लेख श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें यह सम्मान छत्तीसगढ़ के पूर्व...

रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के छात्र मोहम्मद शारिक अंसारी ने दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय युवा संसद में भाग लिया और अपने विचार साझा किए। इसमें उन्हें सम्मानित उल्लेख श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। यह सम्मान उन्हें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों मिला। इस युवा संसद में देशभर से 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिनमें से 150 से अधिक विद्यार्थी राज्यसभा कमेटी में शामिल थे। मोहम्मद शारिक अंसारी की इस उपलब्धि पर मारवाड़ी कॉलेज के प्रचार्य डॉ मनोज कुमार ने मंगलवार को उन्हें सम्मानित किया और कहा कि युवाओं को देश की स्थिति बदलने की जिम्मेदारी उठानी चाहिए, तभी हमारा देश एक विकसित देश बन सकता है। मौके पर कॉमर्स विभागाध्यक्ष व डीन डॉ आरआर शर्मा, प्रो कृष्ण कांत कुमार और प्लेसमेंट सेल इंचार्ज अनुभव चक्रवर्ती, उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।