Mass Procession Celebrating Ambedkar Jayanti in Piparwar आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर निकाली गई शोभायात्रा , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMass Procession Celebrating Ambedkar Jayanti in Piparwar

आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर निकाली गई शोभायात्रा

पिपरवार में कोल इंडिया एससी-एसटी इंप्लाइज एसोसिएशन सिस्टा ने आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर विशाल शोभायात्रा निकाली। इसका उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। इस दौरान सदस्यों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 13 April 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर निकाली गई शोभायात्रा

पिपरवार, संवाददाता। कोल इंडिया एससी-एसटी इंप्लाइज एसोसिएशन सिस्टा के बैनरतले रविवार को आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इसकी शुरुआत पिपरवार क्षेत्र के आंबेडकर चौक से की गई। इस शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे सिस्टा के पिपरवार क्षेत्रीय सचिव कामेश्वर राम ने कहा आंबेडकर जयंती के पूर्व शोभायात्रा निकाले जाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने हक अधिकार के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के सपनों को पूरा करना हम सभी का कर्तव्य है। इस शोभायात्रा को पिपरवार क्षेत्र के बचरा बाजारटांड, माइनस कॉलोनी, 64 कॉलोनी, बचरा चार नंबर चौक, बसंत विहार कॉलोनी समेत अन्य स्थानों पर घुमाया गया। इस शोभायात्रा के दौरान सिस्टा के सभी सदस्य बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर पर आधारित गीतों की धुन पर जमकर डांस किया और नारेबाजी की। इस शोभायात्रा के दौरान सैकड़ों मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिस्टा के सदस्य नारेबाजी करते नजर आए।

इस शोभायात्रा में सिस्टा के पिपरवार क्षेत्रीय सचिव कामेश्वर राम, पिपरवार क्षेत्रीय अध्यक्ष आनंद मुंडा, ललिंदर राम, जेम्स उरांव, बाबुलाल राम, रामजीत राम, मुंशी राम, कृष्णा यादव, उमेश महतो, देवनाथ राम, नागेश्वर राम, गणेश रविदास, सुरेश राजभर, अनिल कुमार, गणेश राम, बसंत कुमार, संतोष कुमार राम, उमेश मेहता, संतोष कुमार, राजेंद्र प्रसाद, गंगा राम, हिमांशु चटर, लकेश्वर लाल, गीता एक्का, किरण देवी, सीमा देवी, पुनम देवी समेत सिस्टा के अन्य सदस्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।