इटकी में भोक्ताओं ने श्रद्धालुओं पर बिखेरे लोक कल्याण के फूल
इटकी में 149वें ऐतिहासिक मंडा पूजा महोत्सव के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। महिलाएं आंचल फैलाकर फूल बिखेरने के लिए टकटकी लगाए खड़ी थीं। पूजा के दौरान 81 भोक्ताओं ने आराधना की और लोक कल्याण...

इटकी, प्रतिनिधि। गड़गांव बस्ती के 149वें ऐतिहासिक मंडा पूजा महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को मंडा स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भोक्ताओं ने भीड़ पर लोक कल्याण के फूल बिखेरे। इस दौरान बड़ी संख्या में शाम पांच बजे महिलाएं आंचल फैलाकर आसमान की ओर टकटकी लगाए खड़ी थी कि भोक्ता लकड़ी के झुले से बंधकर फूल बिखरेंगे। इसके बाद जैसे ही पट भोक्ता को लकड़ी के झूले से बांधकर झुलाया गया दर्शनार्थी लोक कल्याण का फूल पाने के लिए दौड़ पड़े। पट भोक्ता के बाद 81 भोक्ताओं ने पूजा-अर्चना कर फूल बिखरे। इसके पूर्व शाम चार बजे विभिन्न वेशभूषा धारण किए भोक्ता और माथे पर कलश लिए महिला सोक्ताइन शिव मंदिर का परिक्रमा कर आराधना की। कार्यक्रम का उद्घाटन बंधु तिर्की ने किया। मंडा पूजा महोत्सव को सफल बनाने में समिति के संरक्षक दीपक सिंह, भवानी शरण सिंह, अध्यक्ष भोमा सिंह, नरेश साहू, अक्षेवर गोप, महिन्दर गोप आदि की अहम भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।