Muslim Community Protest Against Waqf Amendment Act 2025 in Ranchi वक्फ कानून का विरोध में कल, रात नौ से साढ़े नौ बजे तक घरों में बल्ब नहीं जलाने की अपील, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMuslim Community Protest Against Waqf Amendment Act 2025 in Ranchi

वक्फ कानून का विरोध में कल, रात नौ से साढ़े नौ बजे तक घरों में बल्ब नहीं जलाने की अपील

रांची में हिंदपीढ़ी महापंचायत ने एक सभा का आयोजन किया। सभा में 30 अप्रैल को रात 9 से 9:30 बजे तक सभी दुकानों और मकानों की बत्तियां बंद करने का निर्णय लिया गया। वक्फ संशोधन एक्ट 2025 के खिलाफ मुस्लिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 28 April 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ कानून का विरोध में कल, रात नौ से साढ़े नौ बजे तक घरों में बल्ब नहीं जलाने की अपील

रांची, वरीय संवाददाता। हिंदपीढ़ी महापंचायत की ओर से मिल्ली सामुदायिक हॉल में सभा हुई। मौलाना असगर मिसबाही की अध्यक्षता में हुई सभा में इस कानून के विरोध में 30 अप्रैल को रात 9 से साढ़े नौ बजे तक दुकान, मकान और ऑफिस की बत्तियां बंद करने का फैसला लिया गया। सभी लोगों से अपील की गई कि वे इस लड़ाई में सहयोग करें और फैसलों पर अमल करें। वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वक्फ संशोधन एक्ट 2025 को रद्द कराने के लिए जो कुर्बानी देनी होगी, मुस्लिम समाज देने को तैयार है। सभा में झारखंड विधानसभा से इस कानून के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने आग्रह किया गया। लोगों ने कहा कि यह लंबी लड़ाई है, जिसे मुस्लिम समाज केंद्र सरकार से लोकतांत्रित तरीके से लड़ेगी और जीतेगी। लोगों ने इस लड़ाई में हिंदू समाज को भी आगे आने की अपील की। इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मुफ्ती अनवर कासमी, मौलाना सैय्यद तहजीबूल हसन, मेराज गद्दी, शादाब खान, फिरोज जिलानी, एजाज़ गद्दी, तनवीर आलम, असफर खान, सज्जाद इदरीसी, एस अली समेत अन्य लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।