कैथोलिक महिला संघ यूनिट की नई कार्यकरणी कमेटी का गठन
खलारी के ख्रीस्त राजा चर्च में रविवार को कैथोलिक महिला संघ यूनिट की नई कार्यकरणी कमेटी का गठन किया गया। फादर अर्थर और अन्य ने नवगठित यूनिट के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। विभिन्न यूनिटों के लिए...

खलारी, प्रतिनिधि। खलारी के ख्रीस्त राजा चर्च में रविवार को कैथोलिक महिला संघ यूनिट की नई कार्यकरणी कमेटी का गठन किया गया। इस दौरान फादर अर्थर, फादर हेलारियुस तिग्गा, सिस्टर नेली, डॉ सिस्टर निर्मला समुवेल, तेरेसा कुजूर ने नवगठित यूनिट के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया। साथ ही अपने-अपने यूनिट का संचालन सही तरीके से करने को कहा। नव गठित कमेटी में बल्थरवा यूनिट के लिए सभानेत्री प्रभा तिर्की, उपसभा नेत्री आनंदी मिंज, सचिव मोनिका किस्पोट्टा, उप सचिव अनुपा तिर्की, कोषाध्यक्ष अलका कुजुर, उप कोषाध्यक्ष आशा तिग्गा, गुलजारबाग युनिट के लिए सभानेत्री आभा तिग्गा, उपसभा नेत्री बेरोनिका मिंज, सचिव नीलम टोप्पो, उप सचिव ग्लोरिया टोप्पो, कोषाध्यक्ष सोनल प्रिस्का, उप कोषाध्यक्ष अलबिना तिग्गा, जी टाईप यूनिट के लिए सभानेत्री शोभा तिर्की, सचिव पुनम कुजुर, कोषाध्यक्ष एलिस कुजुर, डकरा यूनिट के लिए सभानेत्री मुरी किस्कु, उपसभा नेत्री सुषमा किस्पोट्टा, सचिव जसिंता मिंज, उप सचिव पुपुन एक्का, कोषाध्यक्ष कैथरिना कुल्लु, उप कोषाध्यक्ष नान्हो मिंज, चुरी कमाती यूनिट के लिए सभानेत्री अमृता तिर्की, सचिव कोलोस्टीना खलखो, कोषाध्यक्ष पुनम कुजुर,चानक धौड़ा यूनिट के लिए सभा नेत्री कांता तिर्की, प्रियंका खलखो, कोषाध्यक्ष एलिजाबेद लकड़ा, शांतिनगर यूनिट के लिए सभानेत्री सुनिता पेंटोनी, सचिव रोस्ती मिंज, कोषाध्यक्ष तारामनी पन्ना, धमधमियां यूनिट सभानेत्री रूपा लकड़ा, अनिता लकड़ा, कोषाध्यक्ष अलवीणा भेंगरा, हुटाप धवईटांड़ यूनिट में सभानेत्री जीवनलता टोप्पो, उपसभानेत्री सुमन एक्का, सचिव उर्सेला ओड़या, उपसचिव ख्रीस्तीन बोदरा, कोषाध्यक्ष मोनिका ओड़या, उपकोषाध्यक्ष प्रफुल्लित मिंज, करकट्टा यूनिट के लिए सभानेत्री अनस्टसिया,कोषाध्यक्ष रजनी को बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।