Protests by Adivasi Bachao Morcha Demand Action on Tribal Issues in Jharkhand अबुवा सरकार के रहते आदिवासी आंदोलन को बाध्य : चारी उरांव, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsProtests by Adivasi Bachao Morcha Demand Action on Tribal Issues in Jharkhand

अबुवा सरकार के रहते आदिवासी आंदोलन को बाध्य : चारी उरांव

आदिवासी बचाओ मोर्चा ने कई मसलों को लेकर राजभवन के पास दिया धरना, कई मसलों पर सरकार की चुप्पी की वजह से आदिवासियों को आंदोलन करना पड़ रहा

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 27 May 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
अबुवा सरकार के रहते आदिवासी आंदोलन को बाध्य : चारी उरांव

रांची। वरीय संवाददाता आदिवासी बचाओ मोर्चा सह केन्द्रीय सरना स्थल सिरम टोली बचाओ मोर्चा की ओर से राजभवन के पास मंगलवार को दिन में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता चारी उरांव ने की। धरनास्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में अबुआ सरकार के रहते कई मसलों पर चुप्पी की वजह से आदिवासियों को आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल सिरम टोली सरना स्थल के मुख्य द्वार के पास से रैंप नहीं हटाया गया। जिसे आदिवासी समाज कभी नहीं भूलेगा और मामले को पांच साल तक कायम रखा जाएगा। सरकार की उदासीनता से मांरग बुरु पारसनाथ पहाड़, गिरिडीह लुगुबुरु, मुड़हर पहाड़ पिठोरिया, दिवरी दिरी तमाड़ स्थल को संरक्षित नहीं किया जा सका है।

वक्ताओं ने कहा कि राज्य में पेसा कानून, धर्म कॉलम, जमीन लूट, समता जजमेंट, स्थानीय नीति, लैंड बैंक, ट्राइबल सब प्लान मसले पर सरकार के स्तर से नीतिगत फैसला नहीं लिया गया। धरना के समापन पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के नाम प्रेषित ज्ञापन राजभवन कार्यालय में सौंपा गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री गीता श्री उरांव, देवकुमार धान, बबलू मुंडा, निरंजना हेरेंज टोप्पो, कुंदरसी मुंडा, प्रेमशाही मुंडा, राहुल तिर्की, आकाश तिर्की, फूलचंद तिर्की, रवीन्द्र भगत, संगीता कच्छप, हर्षिता मुंडा, अनिल कुमार भगत, चारी उरांव, राकेश बड़ाईक, छोटी लिंडा, निरंजन उरांव, विमल चन्द्र बड़ाईक, बसंत मुंडा समेत अन्य शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।