New BSF video shows Pakistani soldiers fleeing during India Operation Sindoor strikes भारत ने जैसे ही शुरू किया प्रहार, दुम दबाकर भागने लगे पाकिस्तानी सैनिक; BSF का नया वीडियो, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsNew BSF video shows Pakistani soldiers fleeing during India Operation Sindoor strikes

भारत ने जैसे ही शुरू किया प्रहार, दुम दबाकर भागने लगे पाकिस्तानी सैनिक; BSF का नया वीडियो

BSF ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत तबाह किए गए पाक सैन्य ठिकानों के वीडियो फुटेज जारी किए हैं। वहीं बीएसएफ ने यह भी बताया है कि अभियान के दौरान किन हथियारों का इस्तेमाल किया गया था।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
भारत ने जैसे ही शुरू किया प्रहार, दुम दबाकर भागने लगे पाकिस्तानी सैनिक; BSF का नया वीडियो

India Pakistan News: सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि जैसे ही भारत ने अपना प्रहार शुरू किया, पाकिस्तानी सैनिक दुम दबाकर भाग गए। BSF ने इस वीडियो जारी कर बताया है कि कार्रवाई के दौरान किन पाकिस्तानी सीमा चौकियों को निशाना बनाया गया था। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाक और पाक अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर कायराना हमले शुरू कर दिए थे, जिसका भारतीय सशस्त्र बलों ने मुहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी।

मंगलवार को जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीआईजी इंद्रेश्वर ने बताया कि बीएसएफ सर्विलांस सिस्टम को 8 मई की रात सियालकोट के पास 40 से 50 आतंकवादियों के एक समूह की गतिविधियों का पता चला था। उन्होंने बताया, “हमने उनकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए सांबा क्षेत्र में एक एहतियाती हमला किया।”

इस दौरान सीमा पार से मिली प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करते हुए डीआईजी ने कहा, "पाकिस्तान के सिपाही अपनी चौकियों से ही भाग गए। वे इतनी सख्त प्रतिक्रिया के लिए तैयार नहीं थे।” उन्होंने आगे कहा है कि पाकिस्तान पर कोई भरोसा नहीं है और उम्मीद है कि वे भविष्य में अपने आतंकी नेटवर्क फिर से स्थापित कर लेंगे।"

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।