Ram Navami Celebrations in Mandar with Processions and Competitions हर्षोल्लास के साथ रामनवमी संपन्न, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRam Navami Celebrations in Mandar with Processions and Competitions

हर्षोल्लास के साथ रामनवमी संपन्न

रामनवमी का पर्व मांडर/चान्हो में खुशी के साथ मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न गांवों से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें आकर्षक झांकियां और महावीरी पताकें शामिल थीं। अखाड़ेधारियों द्वारा अस्त्र-शस्त्र चालन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 6 April 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
हर्षोल्लास के साथ रामनवमी संपन्न

मांडर/चान्हो, प्रतिनिधि। रामनवमी का पर्व क्षेत्र में रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान आकर्षक झांकियों और महावीरी पताकों के साथ विभिन्न गांव से शोभायात्रा निकाली गई जो निर्धारित मार्ग से होते हुए प्रखंड के सोसई आश्रम मैदान, खुखरासेल, गौरीशंकर, मुड़मा और जाहेर तथा चान्हो के सोंस, चान्हो चौक, जलेश्वर धाम, हुटार बाजारटांड़, चोरेया, लेप्सर चोड़ा और चामा स्थित मेलाटांड़ पहुंची। कई स्थानों पर अखाड़ेधारियों द्वारा अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले अखाड़ेधारियों को मेला समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। चान्हो के सोंस स्थित मेलाटांड़ में अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा नेता सन्नी टोप्पो, समाजसेवी डॉ युगल किशोर और लेप्सर में जिला परिषद सदस्य आशुतोष तिवारी ने किया। सोंस में सतीश साह, आदित्य प्रसाद, अविनाश गुप्ता, कैलाश गुप्ता, दीपक कुमार, अजय साहू, प्रयाग महतो और सुनील उरांव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।