Ramp Construction Protests Continue Near Central Sarna Site in Ranchi सिरमटोली पुलिस छावनी में तब्दील, विरोध के बीच चलता रहा रैंप निर्माण कार्य, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRamp Construction Protests Continue Near Central Sarna Site in Ranchi

सिरमटोली पुलिस छावनी में तब्दील, विरोध के बीच चलता रहा रैंप निर्माण कार्य

रांची के सिरमटोली केंद्रीय सरना स्थल के पास रैंप निर्माण के खिलाफ विभिन्न आदिवासी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। बैठक में एक राय नहीं बनने से पुतला दहन की योजना बनाई गई। विधायक राजेश कच्छप ने निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 25 April 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
सिरमटोली पुलिस छावनी में तब्दील, विरोध के बीच चलता रहा रैंप निर्माण कार्य

रांची, वरीय संवाददाता। सिरमटोली केंद्रीय सरना स्थल के समीप विरोध के बीच शुक्रवार को रैंप निर्माण का काम चालू रहा। विभिन्न आदिवासी संगठनों के सदस्यों एवं पुलिसकर्मियों के बीच नोंकझोक और बहसा-बहसी चलती रही। कई बार तो धक्का-मुक्की की भी स्थिति बनी। रैंप का निर्माण शुरू करने पर दिन में संयुक्त आदिवासी संगठनों व केंद्रीय सरना स्थल बचाओ संघर्ष मोर्चा ने सरना स्थल पर बैठक की। जिला पुलिस-प्रशासन को जैसे ही बैठक की सूचना मिली तो पूरे सरना स्थल की घेराबंदी कर सिरमटोली क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। एहितियात तौर पर आसपास के गली-कूचों के मुहाने पर महिला और पुरुष बल का पहरा बैठा दिया गया। वहीं, स्टेशन रोड में पटेल चौक और सिरमटोली के पास बैरिकेडिंग कर निर्माण स्थल मार्ग पर वाहनों समेत आमजन की आवाजाही को दिनभर बंद रखा। बैरिकेडिंग वाले स्थानों पर जिला पुलिस बल के अलावा जैप, हिला बटालियन और आरएपी के जवान तैनात थे। मौके पर सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार, ग्रामीण एसपी डॉ कैलाश करमाली, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर नाथ आलोक समेत अन्य मौजूद रहे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रैंप निर्माण स्थल के दोनों छोर पर व्यवस्था का जायजा लेते रहे। इधर, पटेल चौक से सिरमटोली मार्ग को बंद किए जाने से स्टेशन रोड, कडरू रोड एवं सिरमटोली से चुटिया, क्लब मार्ग व बहुबाजार रोड पर वाहनों का लोड बढ़ा रहा। इस कारण उक्त सभी मार्ग पर रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनती रही।

नहीं बनी एक राय, पुतला दहन पर विचार

रैंप निर्माण के विरोध में सरना स्थल पर हुई बैठक में एक राय नहीं बन सकी। इस कारण आगे की रणनीति तय नहीं हुई। विभिन्न आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच आपस में हो-हल्ला होता रहा। तय हुआ कि निर्माण के विरोध में पुतला दहन किया जाएगा, जिसकी तारीख बाद में तय की जाएगी। बैठक में पूर्व शिक्षामंत्री गीताश्री उरांव, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, गंगोत्री कुजूर, आरती कुजूर, कुंदरसी मुंडा, प्रवीण कच्छप, पवन तिर्की, आकाश तिर्की, अनिल भगत, रोशनी खलखो, निरंजना हेरेंज, राहुल तिर्की, किरण सांगा सहित कई लोग काफी संख्या में मौजूद थे।

विधायक राजेश कच्छप के कहने पर नहीं किया काम बंद

बैठक में प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने के लिए खिजरी विधायक राजेश कच्छप भी पहुंचे। बीच-बीच में प्रदर्शनकारियों के साथ उनकी भी कहासुनी, सवाल जवाब होता रहा। बाद में विधायक ने निर्माण एजेंसी को अस्थाई तौर पर निर्माण कार्य रोकने को कहा, लेकिन उनके कहने के बाद भी निर्माण कार्य बंद नहीं हुआ। इसके बाद राजेश कच्छप और प्रेमशाही मुंडा उपायुक्त कार्यालय शिकायत करने निकल गए।

सरकार आंदोलनकारियों को कर रही गुमराह : सीपी सिंह

बैठक में शामिल रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि तीन माह से आंदोलन चल रहा है, लेकिन सरकार सिर्फ आंदेालनकारियों-आदिवासियों को गुमराह कर रही है। पांचवीं अनुसूची का क्षेत्र है, लेकिन पालन नहीं किया जा रहा है। आदिवासी अपनी संस्कृति के कारण संस्कारी होते हैं। वे बिना लाठी-ठंडा के शांतिपूर्ण बैठक करने आए हैं, लेकिन प्रशासन रोक रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।