Ranchi Government to Organize Aadhaar Seeding Camps for Beneficiaries on Tuesday आधार सीडिंग के लिए पंचायतों में कैंप आज, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Government to Organize Aadhaar Seeding Camps for Beneficiaries on Tuesday

आधार सीडिंग के लिए पंचायतों में कैंप आज

रांची जिले में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए मंगलवार को सभी पंचायतों में आधार सीडिंग कैंप लगाए जाएंगे। यह कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। शहरी क्षेत्रों के लाभुकों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 28 April 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
आधार सीडिंग के लिए पंचायतों में कैंप आज

रांची, विशेष संवाददाता। रांची जिले के मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के लिए मंगलवार को सभी पंचायतों में आधार सीडिंग कैंप लगाए जाएंगे। कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगा। शहरी क्षेत्र की लाभुकों के लिए आधार सीडिंग सभी बैंक शाखाओं में किया जाएगा। कैंप में उन लाभुकों के बैंक खाते से आधार सीडिंग की जाएगी, जिन्हें तीन महीने की एकमुश्त सम्मान राशि 7500 रुपए तीन अप्रैल या उसके बाद मिली है। जिन लाभुकों को तीन अप्रैल से पहले एकमुश्त तीन महीने की सम्मान राशि बैंक खाते में स्थानांतरित की गई थी, उन्हें कैंप में आने की आवश्यकता नहीं है, उनका आधार बैंक खाते से सीड हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।