रातू में नाबालिग से दुष्कर्म करनेवाला सेवानिवृत्त फौजी गिरफ्तार
रातू थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त फौजी बसंत राम पर नौ वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोप लगा है। भुक्तभोगी परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया...

रातू, प्रतिनिधि। रातू थाना क्षेत्र निवासी सेवानिवृत्त फौजी बसंत राम पर अपने किराए के घर में रह रही नौ वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में भुक्तभोगी परिवार ने बुधवार को रातू थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। रातू पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कर आरोपी बसंत राम को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार बच्ची अपने परिवार के साथ बसंत राम के घर में किराए पर रहती थी। मंगलवार को बसंत राम ने मौका पाकर बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म किया। पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।