Review Meeting on Social Welfare and Child Protection in Khunti District समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं अधिकारी : डीसी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsReview Meeting on Social Welfare and Child Protection in Khunti District

समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं अधिकारी : डीसी

खूंटी जिले में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाज कल्याण और बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक हुई। इसमें विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उपायुक्त ने पोषण ट्रैकर, मातृ वंदना...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 28 April 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं अधिकारी : डीसी

खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण और जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में उपायुक्त ने समाज कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं बच्चों के संरक्षण से जुड़े कार्यों की गहन समीक्षा की। मुख्य रूप से पोषण ट्रैकर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सेविका सहायिका रिक्तियां, आंगनबाड़ी केंद्रों में आधारभूत संरचना एवं भवन निर्माण, एमटीसी केंद्र संचालन, बाल संरक्षण सेवा अंतर्गत आर्थिक वित्तिय सहायता का लाभ एवं पुनर्वास, मानव तस्करी समेत अन्य विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने जानकारी दी कि पोषण पखवाड़ा 2025 में राज्य स्तर पर खूंटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसे लेकर उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए इसे निरंतर जारी रखने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने पोषण ट्रैकर के अद्यतन एवं प्रभावी उपयोग पर विशेष बल देते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को कुपोषण को जड़ से समाप्त करने के लिए जमीनी स्तर पर ठोस प्रयास करने को लेकर निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत शत-प्रतिशत लक्षित लाभार्थियों तक सहायता राशि पहुंचाने पर भी जोर दिया। एमटीसी केंद्र के सुचारू रूप से संचालन सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नियमित अनुश्रवण एवं निगरानी सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई के बाल संरक्षण सेवा अंतर्गत आर्थिक वित्तिय सहायता का लाभ एवं पुनर्वास मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने लाभुकों तक सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। उपायुक्त ने विशेष रूप से कमजोर वर्गों के बच्चों की सुरक्षा, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन के लिए सभी जरूरी कदम उठाए का निर्देश भी दिए। मानव तस्करी के तहत दर्ज हुए मामले एवं उनमें किए गए बच्चों के रेस्क्यू कार्य की जानकारी लेते हुए सक्रिय होकर कार्य करने को कहा गया। उपायुक्त ने चाइल्ड वेलफेयर कमिटी एवं जुविनाइल जस्टिस बोर्ड को पूरी तरह से सक्रिय होकर कार्य करने को कहा। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना, उनकी समस्याओं का समाधान करना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है, इसे पूरी तरह से निभाएं। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन सिंह, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मो अल्ताफ खान, बाल विकास परियोजना पदाधिकारीगण, महिला पर्यवेक्षिका सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।