रामनवमी को लेकर मेला और अखाड़ा क्षेत्र में नारी सेना की होगी तैनाती
नामकुम में श्री महावीर मंडल की बैठक में श्रीरामनवमी महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई। अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि सभी अखाड़े झांकी और जुलूस के साथ नामकुम बाजार आएंगे। प्रशासन से महिला और पुलिस बल...

नामकुम, संवाददाता। श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति नामकुम की बैठक मंगलवार को मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में छह अप्रैल को होनेवाले श्रीरामनवमी महोत्सव को लेकर विमर्श किया गया। अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि सभी अखाड़ों से झांकी और जुलूस नामकुम बाजार अखाड़ा में रविवार की शाम चार बजे पहुंचेगी। इसके लिए मेला और अखाड़ा क्षेत्र में बड़ी संख्या में नारी सेना तैनात रहेगी। अध्यक्ष ने बताया कि जिला शांति समिति की बैठक में प्रशासन से महिला और पुलिस बल की मांग की गई है। साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती का आग्रह किया गया है। कार्यक्रम के दौरान चलंत शौचालय, पीने का पानी और जुलूस मार्ग से अतिक्रमण हटाने का अनुरोध प्रशासन से किया गया है। बैठक में मुखिया अनिता तिर्की, रिंकू राय, बीकू सिंह, छोटू गोप, संजीव सिंह, शारदा देवी, रूपा चौहान, अनिल सिंह, सुषमा देवी, महावीर नायक, शंकर पांडेय, प्रकाश भारती, विकास सिंह, कृष्णा कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।