Thugs in Naga Sadhu Disguise Arrested for Robbery in Jharkhand नागा साधुओं के वेश में रुपये और सोना की अंगूठी ठगनेवाले छह गिरफ्तार, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsThugs in Naga Sadhu Disguise Arrested for Robbery in Jharkhand

नागा साधुओं के वेश में रुपये और सोना की अंगूठी ठगनेवाले छह गिरफ्तार

अनगड़ा में रविवार को वाहन रोककर नागा साधु के वेश में छह आरोपियों ने 5000 रुपये और सोने की अंगूठी ठग ली। पुलिस ने सिली डीएसपी अनुज उरांव के नेतृत्व में छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 24 March 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
नागा साधुओं के वेश में रुपये और सोना की अंगूठी ठगनेवाले छह गिरफ्तार

अनगड़ा, प्रतिनिधि। रिंग रोड (एनएच 33) में नागा साधु के वेश में रविवार को वाहन रोककर पैसा और सोना की अंगूठी ठगनेवाले छह आरोपियों को अनगड़ा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार ठगों में करण नाथ, बीरू नाथ, रजत नाथ, अंशू नाथ, सोनिक नाथ और अथय नाथ शामिल हैं। सभी ठग उत्तराखंड हरिद्वार के पथरी (बंगला) थाना क्षेत्र के घोसीपुरा के निवासी हैं। थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि रविवार को दोपहर लगभग दो बजे अनगड़ा थाना क्षेत्र के साल्हन निवासी गंगाधर चौधरी रामगढ़ से होकर घर लौट रहे थे। उसी दौरान रिंग रोड के स्वर्णरेखा पुल के पास नागा साधु जैसे दिखने वाले छह लोगों ने हाथ देकर कार रुकवाई। इसके बाद उनसे 5000 रुपये और सोना की अंगूठी की ठगी कर ली। एसएसपी चंदन सिन्हा और ग्रामीण एसपी के निर्देश पर सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई। आरोपियों को विकास और रांची के बिरसा चौक से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद 2430 रुपये, सोना की दो अंगूठी, चांदी का मंगलसूत्र, चांदी की अंगूठी, चांदी की छह पत्थर जड़ी अंगूठी, चांदी के ब्रेसलेट, पीतल की अंगूठी, नर कंकाल की एक खोपड़ी जब्त की है। छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर हंसे उरांव, थानेदार हीरालाल साह, एसआई उत्तम कुमार पासवान, रविशंकर सिंह, एएसआई सचिन लकड़ा, विजय कुमार दास और चालक सरयू राम शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।