Integrated Science and Math Labs Established in Motihari Schools for Practical Learning जिले के 217 हाइस्कूलों में इंस्टॉल हो रहा इंटीग्रेटेड साइंस एंड मैथ लैब, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsIntegrated Science and Math Labs Established in Motihari Schools for Practical Learning

जिले के 217 हाइस्कूलों में इंस्टॉल हो रहा इंटीग्रेटेड साइंस एंड मैथ लैब

मोतिहारी जिले के 217 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इंटीग्रेटेड साइंस और मैथ लैब की स्थापना की जा रही है। इसका उद्देश्य छात्रों को वज्ञिान और गणित को प्रयोगात्मक और रोचक तरीके से सिखाना है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 26 April 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
जिले के 217 हाइस्कूलों में इंस्टॉल हो रहा इंटीग्रेटेड साइंस एंड मैथ लैब

मोतिहारी, एक प्रतिनिधि जिले के 217 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक वद्यिालयों में इंटीग्रेटेड साइंस एंड मैथ लैब की स्थापना की जा रही है। इसका उद्देश्य छात्रों को वज्ञिान और गणित की पढ़ाई को प्रयोगात्मक, व्यावहारिक व रोचक बनाना है। लैब में आधुनिक उपकरण, मॉडल व तकनीक का इस्तेमाल होगा, ताकि वद्यिार्थी थियोरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल ज्ञान भी हासिल कर सकें। इससे उनकी वैज्ञानिक सोच और समस्या सुलझाने की क्षमता में भी सुधार होगा। लैब के लिए सामग्री की आपूर्ति राज्य कार्यालय द्वारा चयनित एजेंसी के माध्यम से सीधे चह्निति वद्यिालयों में की जा रही है। इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शक्षिा हेमचंद्र ने सभी संबंधित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक वद्यिालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को नर्दिेश जारी कर अपनी देखरेख में लैब के लिए आवंटित उपकरण की स्थापना कराने का नर्दिेश दिया है।

मोतिहारी प्रखंड के 12 वद्यिालयों में होगा लैब :-

डीपीओ एसएसए हेमचंद्र ने बताया कि जिले के चह्निति वद्यिालयों में इंटीग्रेटेड साइंस एंड मैथ लैब की स्थापना का काम शुरू हो गया है। मोतिहारी प्रखंड क्षेत्र के 12 वद्यिालयों में इंटीग्रेटेड साइंस एंड मैथ लैब की स्थापना की जा रही है। इसमें शहर का इंटर कॉलेज जिला स्कूल, एमजेके गर्ल्स इंटर कॉलेज, गोपालसाह वद्यिालय, प्रभावती गुप्ता गर्ल्स हाई स्कूल, मंगल सेमिनरी, मुजीव गर्ल्स हाई स्कूल आदि शामिल है। लैब से बच्चों को प्रायोगिक तरीके से वज्ञिान व गणित की शक्षिा दी जाएगी। इसके लिए पटना से सीधे एजेंसी के माध्यम से वद्यिालयों को सामग्री भेजी जा रही है। संबंधित वद्यिालयों के प्रधानाध्यापक से नोडल शक्षिक का नाम मांगा गया है।

छात्रों को वज्ञिान व गणित को व्यावहारिक तरीके से सीखने में मिलेगी मदद :-

डीपीओ ने बताया कि इंटीग्रेटेड साइंस एंड मैथ लैब एक शैक्षिक सुविधा है जो वज्ञिान और गणित के विभन्नि विषयों को एक ही स्थान पर एकीकृत करती है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को वज्ञिान और गणित के मूलभूत सद्धिांतों और अवधारणाओं को समझने में मदद करना है। साथ ही विषय को रोचक व आसान बनाना है। यह लैब वज्ञिान और गणित दोनों के उपकरण और गतिविधियों को एक साथ जोड़ती है, जिससे छात्रों को इन विषयों को एक एकीकृत तरीके से सीखने का अवसर मिलेगा। इससे छात्रों को व्यावहारिक अनुभव होगा, जिससे वे सैद्धांतिक ज्ञान को वास्तविक दुनिया में लागू कर सकेंगे। लैब में वज्ञिान, गणित और स्टेम (रळएट) विषयों के सभी उपकरण उपलब्ध होंगे, जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं इनोवेटिव चीजें बना सकते हैं। बच्चों को वज्ञिान और गणित को व्यावहारिक तरीके से सीखने में मदद मिलेगी।

प्रत्येक लैब में 80 से अधिक उपकरण होंगे :-

इस लैब में वज्ञिान, गणित व स्टेम (वज्ञिान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग व गणित) विषयों से संबंधित उपकरण एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे। इससे छात्रों को विभन्नि विषयों की अवधारणाओं को एक साथ समझने में मदद मिलेगी। प्रत्येक लैब में लगभग 80 से अधिक उपकरण होंगे, जिनमें वज्ञिान के 46, गणित के 29 और स्टेम विषयों के आठ उपकरण शामिल हैं। बिहार शक्षिा परियोजना परिषद ने डीईओ और प्रधानाध्यापको को लैब की स्थापना और संचालन की जम्मिेदारी सौंपी है। लैब में उपलब्ध उपकरणों के माध्यम से छात्र नए प्रयोग कर सकेंगे, जिससे उनकी रचनात्मकता में वृद्धि होगी। साथ ही अत्याधुनिक उपकरणों के उपयोग से छात्र नवीनतम तकनीकों से परिचित होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।