Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMuzaffarpur Chamber of Commerce Protests Against Terror Attack in Pahalgam
मुंगेर : पहलगाम हमले के विरोध में मुंगेर चैंबर के निर्देश पर मुंगेर में बाजार रहा बंद
मुंगेर में चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शनिवार को शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आह्वान किया। दवाइयों और आवश्यक सामान की दुकानों को इस बंदी से बाहर रखा गया। सभी...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 April 2025 06:12 PM

मुंगेर । नगर संवाददाता पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहलगाम के बाइसरण घाटी में हुए आतंकी हमले के विरोध में मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर शनिवार को शहर के लगभग व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। हलांकि दवाई एवं अन्य जरूरतमंद सामानों के दुकान इस बंदी के दायरे से बाहर रहा और प्रतिष्ठान खुले रहे। बंदी से पूर्व चैंबर सचिव एवं अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी व्यवसाई ने राजीव गांधी चौंक के समीप एकजुटता दिखाते हुए आक्रोश मार्च निकाला तथा हमलावरों पर सरकार से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।