वेतन विसंगति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में मांगों पर चर्चा देहरादून, मुख्य संवाददाता। राज्य

देहरादून। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद (एक गुट) की बैठक में मांगों पर कार्यवाही नहीं होने पर रोष जताया गया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विनोद चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वेतन विसंगति समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने और सभी विभागों के लेखा संवर्ग का वेतनमान कोषागार कर्मियों की भांति किए जाने की मांग की गई। इसके अलावा कर्मचारियों को एसीपी का लाभ पूर्व की भांति 10, 16, 26, वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर पदोन्नति वेतनमान के साथ लागू किए जाने, केसलैस चिकित्सा सुविधा जैसी मांगों पर चर्चा की गई। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तृतीय एसीपी में 4200 का ग्रेड वेतन दिए जाने की मांग की गई।
बैठक में तय किया गया कि इस संबंध में शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा और अपनी मांगों से अवगत कराएगा। यदि सरकार ने वक्त रहते मांगों पर कार्यवाही नहीं की तो संगठन आंदोलन को मजबूर होगा। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री गुड्डी मट्टूडा ने किया। बैठक में प्रवक्ता हीरा बल्लभ जोशी, कोषाध्यक्ष, सत्य प्रकाश तिवाड़ी, संयुक्त परिषद जनपद शाखा देहरादून के जिला मंत्री राकेश ममगाईं, रमेश चंद्र भट्ट, निमिषा, सुमित्रा पंत, चित्रा राणा, हेमलता भंडारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।