हिमाचल प्रदेश घूमने गए युवक का शव घर पहुंचते मचा कोहराम
हिमाचल प्रदेश की चंद्रा नदी में बहे रातू के छात्र अमर कुमार का शव बुधवार को घर लाया गया। परिवार में कोहराम मच गया, मां और दादी की आंखों में आंसू थे। अमर कुमार अपने दोस्त के साथ मनाली घूमने गया था।...

रातू, प्रतिनिधि। हिमाचल प्रदेश की चंद्रा नदी में बहे रातू के छात्र अमर कुमार का शव बुधवार की शाम में रातू लाया गया। जैसे ही पिता शव लेकर पहुंचे घर में कोहराम मच गया। मां, पिता दादी और भाई का रो रोकर बुरा हाल था सभी एक-दूसरे को संभाल रहे थे। पिता की भी स्थिति काफी खराब थी। मां मुन्नी देवी बार-बार कह रही थी कि अब किसके सहारे रहेंगे बाबू। वहीं दादी की आंख के आंसू थम नहीं रहे थे। परिजनों को रोता देख पूरे गांव के लोग रोने लगे। इस दौरान मृतक के घरवालों को रिश्तेदार संभाल नहीं पा रहे थे। इसके बाद परिजनों ने रातू स्थित श्मशान में शव का दाह संस्कार किया। अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। बताया जाता है कि अमर कुमार अपने एक दोस्त के साथ मनाली घूमने गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।