यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा आज 48 केंद्रों पर
रांची में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को 48 केंद्रों पर आयोजित होगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी और परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है।...

रांची, वरीय संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को रांची के 48 केंद्रों पर होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक चलेगी। परीक्षार्थियों को कम से कम एक घंटे पहले केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा के सुगम संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गई है, जो सुबह 7.30 से शाम 7.30 बजे तक जारी रहेगी। कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए डीसी और एसएसपी के द्वारा पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
परीक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए शनिवार को प्रशासन और पुलिसबल की टीम ने कई केंद्रों का मुआयना किया और आवश्यक तैयारी का जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।