ओपन कॉस्ट प्रोजेक्ट को खोलने की मांग
मैकलुस्कीगंज में नावाडीह गायत्री मंदिर परिसर में ग्रामीणों की बैठक हुई। ग्राम प्रधान रॉकी पाहन की अध्यक्षता में, रोहाणी करकट्टा ओपन कॉस्ट प्रोजेक्ट खोलने की चर्चा की गई। ग्रामीणों ने इसे रोजगार और...

मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। नावाडीह गायत्री मंदिर परिसर में ग्रामीणों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रॉकी पाहन ने किया। बैठक में रोहाणी करकट्टा के नाम से ओपन कॉस्ट प्रोजेक्ट (ओसीपी) खोलने को लेकर चर्चा की गई। ग्रामीणों ने इस प्रोजेक्ट को रोजगार और विकास का जरिया बताते हुए इसके शीघ्र संचालन की आवश्यकता बताते हुए, सर्वसम्मति से प्रोजेक्ट खोलने की मांग को लेकर एक लिखित ज्ञापन सीसीएल के रोहाणी क्षेत्रीय कार्यालय को सौंपने का निर्णय लिया गया । बैठक में नरेश यादव,प्रेम गुप्ता,शिवनारायण लोहरा लोहरा,बासदेव ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, जितेंद्र यादव, अजय कुमार यादव, मधु यादव, जितेंद्र गंझू, अरुण गंझू, ओम प्रकाश गुप्ता, सुनील महतो, विशाल ठाकुर, शैलेन्द्र मुंडा, विनोद ठाकुर, नवीन यादव समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।