Vishwa Hindu Parishad Meeting in Ranchi Plans for Organizational Expansion and Training Programs परिषद ने बैठक में संगठन विस्तार पर की चर्चा, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsVishwa Hindu Parishad Meeting in Ranchi Plans for Organizational Expansion and Training Programs

परिषद ने बैठक में संगठन विस्तार पर की चर्चा

रांची में विश्व हिंदू परिषद की बैठक टेंडर रातू में हुई, जिसमें प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में प्रशिक्षण वर्गों के लिए जिम्मेदार कार्यकर्ताओं की सूची बनाई गई। 20 से 25 मई के बीच प्रखंडों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 18 May 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
परिषद ने बैठक में संगठन विस्तार पर की चर्चा

रांची। विश्व हिंदू परिषद रांची ग्रामीण की बैठक टेंडर रातू में रविवार को हुई। इसमें जिला के प्रमुख कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। बैठक में प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र एवं प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख सह विभाग पालक कृष्ण कुमार झा भी शामिल हुए। बैठक में परिषद, बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी के प्रशिक्षण वर्गों में जाने वाले दायित्ववान कार्यकर्ताओं की सूची बनाई गई। 20 से 25 मई के बीच सभी प्रखंडों में बैठक कर संगठन विस्तार करने की योजना बनाई गई। जिला के सभी प्रखंडों में विश्व हिंदू परिषद का सत्संग एवं बजरंग दल का मिलन केंद्र तथा सेवा कार्य सुचारू रूप से चले इस पर जोर दिया गया।

बैठक में विभाग सत्संग प्रमुख रोशन चौधरी, जिला मंत्री लाल लोकनाथ शाहदेव, जिला मिलन केंद्र प्रमुख गुलाब सिंह, बजरंग सिंह, आशीष, अरुण, शक्ति सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।