टीचर नीड्स असेसमेंट के तहत शिक्षकों का ऑनलाइन परीक्षा
खलारी में झारखंड शिक्षा परियोजना के अंतर्गत टीचर नीड्स असेसमेंट का छठा दिन संपन्न हुआ। सभी शिक्षकों को सेंटा एप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया गया था। यह टेस्ट 24 से 29 अप्रैल तक चलेगा।...

खलारी, निज प्रतिनिधि। प्रखंड संसाधन केंद्र खलारी में सोमवार को झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में टीचर नीड्स असेसमेंट के तहत साप्ताहिक ऑनलाइन परीक्षा का छठवां दिन संपन्न हुई। टेस्ट के पूर्व सभी शिक्षकों से सेंटा एप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया गया था। यह टेस्ट 24 अप्रैल से 29 अप्रैल तक निर्धारित है। टेस्ट परीक्षा में कुल 27 शिक्षकों ने भाग लिया। जबकि मंगलवार अंतिम दिन कुल 43 शिक्षक ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेंगे। टीचर नीड्स अससेमेंट के तहत हो रहे टेस्ट निरीक्षण बीपीओ सरवरी नाथ चौरसिया ने किया। यह टेस्ट शिक्षकों को कार्य क्षमता के लिए किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।