Workshop on Effective Implementation of NEP in Jharkhand University Courses रक्षाशक्ति विश्वविद्यालय में एनईपी पर कार्यशाला, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsWorkshop on Effective Implementation of NEP in Jharkhand University Courses

रक्षाशक्ति विश्वविद्यालय में एनईपी पर कार्यशाला

झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी द्वारा एनईपी के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसका उद्देश्य विशेष पाठ्यक्रमों के लिए शिक्षकों को जागरूक करना था। रजिस्ट्रार डॉ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 23 April 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
रक्षाशक्ति विश्वविद्यालय में एनईपी पर कार्यशाला

रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी की ओर से विशिष्ट पाठ्यक्रम के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) का प्रभावी कार्यान्वयन, विषय पर बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विश्वविद्यालय की ओर से संचालित विशेष पाठ्यक्रमों के लिए शिक्षकों को एनईपी के सुझावों का क्रियान्वयन के लिए जागरूक करना था। इसमें रजिस्ट्रार डॉ हेमंत कुमार भगत उपस्थित थे। मुख्य वक्ता के रूप में रांची विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग से डॉ राजकुमार सिंह और डॉ नीरज उपस्थित थे। उन्होंने नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन में आनेवाली समस्याओं व उनके संभावित समाधानों पर चर्चा की। कार्यशाला में डॉ नागेश कुमार, डॉ प्रिया, डॉ नम्रता, विकास अग्रवाल, डॉ रुचि गौतम, सुनीता रानी व अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।