शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का प्रयास मामले में केस दर्ज,जेल
उधवा के राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने युवती के घर में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। युवती की चीख सुनकर परिवार वाले जाग गए और आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की। पुलिस ने युवक को...

उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते शनिवार की रात एक युवक दुष्कर्म करने की नियत से युवती के घर में घुस गया था। जानकारी के अनुसार कथित आरोपी अफताब आलम देर रात उक्त युवती के घर में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। युवती के हल्ला करने पर घर के लोग जाग गए और कथित आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। इधर, युवती के बयान पर राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने केस दर्ज कर कथित आरोपी को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। युवती ने आरोप लगाया है कि इससे पहले भी उक्त युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।