DC Hemant Sati Reviews Building Division Projects and Sets Deadline for Completion डीसी ने की भवन प्रमंडल योजनाओं की समीक्षा, जल्द पूर्ण करने की हिदायत, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsDC Hemant Sati Reviews Building Division Projects and Sets Deadline for Completion

डीसी ने की भवन प्रमंडल योजनाओं की समीक्षा, जल्द पूर्ण करने की हिदायत

साहिबगंज में डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में भवन प्रमंडल की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में गोदामों की मरम्मती और आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण पर चर्चा की गई। डीसी ने 15 अगस्त तक सभी कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 14 May 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
डीसी ने की भवन प्रमंडल योजनाओं की समीक्षा, जल्द पूर्ण करने की हिदायत

साहिबगंज। डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यालय कक्ष में भवन प्रमंडल से संचालित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भवन प्रमंडल से जिले में संचालित विभिन्न निर्माण योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले के सात गोदामों की मरम्मती का कार्य किया जाना है, जिनमें से दो गोदामों में कार्य प्रगति पर है, जबकि शेष पांच गोदामों के लिए इकरारनामा की प्रक्रिया जारी है। इस पर डीसी ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि सभी कार्यों को हर हाल में 15 अगस्त से पूर्व पूर्ण किया जाए।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो संवेदक निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करते हैं, उन्हें काली सूची में डालने से प्रशासन पीछे नहीं हटेगा। समीक्षा के दौरान डीसी ने विभिन्न प्रखंडों में नवनिर्मित झारखंड फूड कॉरपोरेशन के गोदामों के लिए भूमि चिन्हांकन को लेकर भी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई तथा संबंधित पदाधिकारियों को गुणवत्ता एवं समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मौके पर अपर समाहर्ता गौतम भगत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता , कनीय अभियंता समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।