ग्रूप लोन देने के नाम 1.75 लाख रुपए गबन के मामले में कैशियर को भेजा जेल
साहिबगंज में ग्रूप लोन के नाम पर 1.75 लाख रुपए गबन करने के आरोप में इनडसइंड बैंक के कैशियर को गिरफ्तार किया गया है। पांच महिलाओं ने शिकायत की थी कि उनके खाते से मंईयां सम्मान योजना की राशि कट गई है,...

ग्रूप लोन देने के नाम 1.75 लाख रुपए गबन के मामले में कैशियर को भेजा जेल साहिबगंज। ग्रूप लोन देने के नाम पर पांच महिलाओं से अंगूठा लगाकर 1.75 लाख रुपए कथित रूप से गबन करने के मामले में इनडसइंड बैंक के कैशियर को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में रविवार को बरहेट थाना में संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक व कैशियर के खिलाफ रविवार को बरहेट थाना में केस दर्ज कराया गया था। उपरोक्त जानकारी बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के धनजोरी गांव की पांच महिलाओं ने थाना में शिकायत की थी कि उनलोगों का मंईयां सम्मान योजना की राशि बैंक खाता में आने के बाद कट गया है। इस वजह से उनलोगों को मंईयां योजना की राशि नहीं मिल सकी है। महिलाओं का यह भी कहना था कि उनलोगों को ग्रूप लोन देने के नाम पर कुछ दिन पहले इनडसइंड बैंक में कुछ कागजों पर अंगूठा लगवाया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने जब जांच महिलाओं की शिकायत की जांच शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। उसके बाद लाभुक महिला हेमंती देवी के बयान पर बरहेट थाना में शाखा प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार व कैशियर सुमन कुमार साह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। इधर, इस मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक से इस संवाददाता ने सम्पर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया। हालांकि उनसे तत्काल सम्पर्क स्थापित नहीं हो पाने से उनका पक्ष यहां प्रस्तुत नहीं किया जा सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।