Jharkhand CM Hemant Soren Emotional Speech in Santali at Sido Kanhu Jayanti Celebration भोगनाडीह में सिदो कान्हू जयंती समारोह पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धर्मपत्नी कल्पना सोरेन के साथ हुए शामिल ा में पूजा करते मुख्यमंत्री और कल्पना सोरेनान दिलाई। यहां अब एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है। मजबूत सरकार के चलते ही विकास के ये काम हो रहे पा रहे हैं।ंचाई के लिए डीप बोरिंग कराने, शहीद ग्राम विकास योजना जल्दी शुरू करने, वंशजों के घरों में बने प्रतिमा पर शेड लगाने, सभी को रोजगार देने, आवासों की मरम्मति व रंग-रोगन कराने के साथ सभी परिवारों को शुद्ध पेयजल की उपलब्ध कराने की मांग की गयी है।, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsJharkhand CM Hemant Soren Emotional Speech in Santali at Sido Kanhu Jayanti Celebration

भोगनाडीह में सिदो कान्हू जयंती समारोह पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धर्मपत्नी कल्पना सोरेन के साथ हुए शामिल ा में पूजा करते मुख्यमंत्री और कल्पना सोरेनान दिलाई। यहां अब एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है। मजबूत सरकार के चलते ही विकास के ये काम हो रहे पा रहे हैं।ंचाई के लिए डीप बोरिंग कराने, शहीद ग्राम विकास योजना जल्दी शुरू करने, वंशजों के घरों में बने प्रतिमा पर शेड लगाने, सभी को रोजगार देने, आवासों की मरम्मति व रंग-रोगन कराने के साथ सभी परिवारों को शुद्ध पेयजल की उपलब्ध कराने की मांग की गयी है।

बरहेट में सिदो कान्हू जयंती समारोह पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भावुक भाषण दिया। उन्होंने संथाली में 28 मिनट तक बात की और आदिवासियों के विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने 507 योजनाओं का उद्घाटन...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 12 April 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
भोगनाडीह में सिदो कान्हू जयंती समारोह पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धर्मपत्नी कल्पना सोरेन के साथ हुए शामिल ा में पूजा करते मुख्यमंत्री और कल्पना सोरेनान दिलाई। यहां अब एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है। मजबूत सरकार के चलते ही विकास के ये काम हो रहे पा रहे हैं।ंचाई के लिए डीप बोरिंग कराने, शहीद ग्राम विकास योजना जल्दी शुरू करने, वंशजों के घरों में बने प्रतिमा पर शेड लगाने, सभी को रोजगार देने, आवासों की मरम्मति व रंग-रोगन कराने के साथ सभी परिवारों को शुद्ध पेयजल की उपलब्ध कराने की मांग की गयी है।

बरहेट। सिदो कान्हू जयंती समारोह पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संताली में भाषण करते हुए भावुक हुए। उन्होंने 28 मिनट के अपने भाषण का अधिकांश हिस्सा संथाली में ही संबोधित किया। इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा, लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, राजमहल सांसद मो. ताजुद्दीन , बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू आदि ने बारी-बारी से दीप प्रज्वलित कर शुक्रवार को भोगनाडीह फुटलॉल मैदान के पास सिदो कान्हू जयंती समारोह पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जमाना था जब आदिवासियों को छोटे-मोटे काम करवाने के लिए कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता था। उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं होता था। जब राज्य में उनकी सरकार बनी तो व्यवस्था बदला। अब पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हो रहा। पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी तक वहां पहुंच रहे और उनकी समस्या को सुनकर तुरंत उसका समाधान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज, डिग्री कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, लॉ कॉलेज आदि की स्थापना की जा रही है। राज्य के 50 विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशीप दिया जा रहा है। पहले 25 विद्यार्थियों के लिए यह योजना शुरू की गई थी। बाद में विद्यार्थियों की मांग पर इसकी संख्या दोगुना कर दी गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भोगनाडीह में करीब 28 मिनट तक भाषण किया। उन्होंने जोहर कहकर संताली में अपना भाषण की शुरूआत की। मंचासीन अतिथियों को जिला प्रशासन की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा, राजमहल सांसद विजय हांसदा, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन मुर्मू, लिट्टीपाड़ा हेमलाल मुर्मू, राजमहल विधायक एमटी राजा, बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू, संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त लालचंद डाडेल, आइजी क्रांति कुमार गणदेशी ,डीआइजी अम्बर लकड़ा, साहिबगंज, पाकुड़ एवं गोड्डा जिले के डीसी व एसपी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

फोटो

100:सिदो कान्हू की प्रतिमा को नमन करती कल्पना सोरेन

101:पंचकठिया में पूजा करते मुख्यमंत्री और कल्पना सोरेन

102: प्रतिमा पर चादर ओढ़ाती विधायक कल्पना सोरेन

103: कार्यक्रम के दौरान सीएम व कल्पना सोरेन के साथ डीसी हेमंत सती।

104:कार्यक्रम स्थल पर जाते सीएम

106:नियुक्ति गैलरी में मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित चयनित अभ्यर्थी।

107: लाभुकों को चेक देते सीएम

108:ट्राय साइकिल वितरण के दौरान उपस्थित सीएम

109:अमर शहीद सिदो कान्हू के वंशज से मिलते सीएम

110: सीएम का स्वागत करते झामुमो केंद्रीस सचिव पंकज मिश्रा ।

116:मुख्यमंत्री को स्वागत करते एसपी व डीआइजी

117:भोगनाडीह में मुख्यमंत्री और कल्पना सोरेन

कार्यक्रम झलकियां

- निर्धारित कार्यक्रम से पांच मिनट पहले मुख्यमंत्री का हेलीपैड भोगनाडीह में किया लैंड

-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन माल्यार्पण के बाद सड़क मार्ग से पहुंचे क्रांति स्थल, वहां पत्नी कल्पना सोरेन के साथ की पूजा अर्चना

-जेएसएलपीएस से जुड़ी आदिवासी महिलाओं ने छुपी पहना कर व पारंपरिक गीत गाकर एवं पुष्प वर्षा कर सीएम का किया स्वागत

-सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम था। आइजी से लेकर एसपी तक कार्यक्रम स्थल पर कैम्प कर रहे थे

-कार्यक्रम में भीड़ नियंत्रण के लिए कई जगहों पर पार्किंग की गई व्यवस्था की गई थी। इससे इसबार जाम नहीं लगी

-कार्यक्रम स्थल पर टैंकर से लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा था

-ऑनलाइन बटन दबाकर मुख्यमंत्री ने करोड़ों जनकल्याणकारी योजना का शिलान्यास व उद्घाटन

हेलीपैड पर किया गया सीएम का स्वागत

बरहेट। हेलीपैड पर उतरते ही डीसी हेमंत सती, झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा, लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, आईजी दुमका क्रांति कुमार व साहिबगंज एसपी अमित कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

मजबूत सरकार के चलते ही झारखंड का हो रहा विकास: सांसद

बरहेट। राजमहल सांसद विजय हांसदा ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयास का असर अब लोगों के चेहरे पर खुशहाली के रूप में साफ दिख रहा है। चाहे वह मंईयां सम्मान योजना हो या फिर दूसरी विकास व कल्याणकारी योजना हो,यहां के लोगों के जीवनस्तर को बदलाव लाने का काम किया है। साहिबगंज का नाम इतिहास के पन्नों में शुरू से दर्ज रहा है,लेकिन विकास के मामले में हमेशा यह इलाका पिछड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि पहली बार हेमंत सोरेन की सरकार ने विकास के मामले में साहिबगंज को एक नई पहचान दिलाई। यहां अब एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है। मजबूत सरकार के चलते ही विकास के ये काम हो रहे पा रहे हैं।

सिदो-कान्हू,चांद-भैरव व फूलो-झानो को माल्यार्पण

बरहेट। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन च उनकी धर्मपत्नी विधायक कल्पना सोरेन समेत सांसद व मौजूद विधायकों व अन्य झामुमो नेताओं ने भोगनाडीह पहुंच कर सबसे पहले सिदो-कान्हू पार्क में स्थित प्रतिमा सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। वहां से मुख्यमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से सिदो-कान्हू के बलिदान स्थल क्रांति स्थल पहुंचा कर पूजा अर्चना की। कार्यक्रम स्थल पहुंचकर मंच में पहुंचते ही उपस्थित जनता को जोहार बोलकर जोरदार अभिवादन किया।

507 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

बरहेट। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भोगनाडीह के मंच से 43785.760 लाख रुपए की कुल 507 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। इसमें 21399.318 लाख रुपए की 361 योजनाओं का उद्घाटन और 22386.442 लाख रुपए की 147 योजनाओं की आधारशिला रखी। मौके पर उन्होंने कुल 314279 लाभुकों के बीच 13092.426 लाख रुपए की परिसंपत्तियां एवं करीब दो दर्जन से अधिक लाभुकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री ने बांटे नियुक्ति पत्र,अभ्यर्थियों के चेहरे खिले

बरहेट। कार्यक्रम का समापन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियुक्ति गैलरी में नियुक्ति पत्र का वितरण किया। मौके पर अभ्यर्थियों के साथ पार्टी के सभी विधायक के साथ फोटो खिंचवाया एवं ई साईिकल लाभुकों के साथ मिलकर बातचीत की। मौके पर झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा, राजमहल सांसद विजय हांसदा, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन मुर्मू, लिट्टीपाड़ा हेमलाल मुर्मू, राजमहल विधायक एमटी राजा,बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू, डीसी हेमंत सती, डीडीसी सतीशचंद्र,अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत आदि मौजूद थे।

शहीद के परिजनों ने सौंपा मांगपत्र

बरहेट। हूल के नायक सिदो-कान्हू मुर्मू के वंशजों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भोगनाडीह आगमन पर

15 सूत्री मांगपत्र सौंपा है। मांग पत्र में एसपीटी एक्ट को सख्ती से लागू करने, भोगनाडीह पार्क को सांस्कृतिक धरोहर के रूप में विकसित करने, साउंड सिस्टम से शहीदों की जीवनी का प्रसारण करने, संग्रहालय का निर्माण करने, वंशजों को पेंशन देने, स्वास्थ्य कार्ड देने, शिक्षा की सुविधा देने, वंशजों को रॉयल्टी देने, भोगनाडीह में सिंचाई के लिए डीप बोरिंग कराने, शहीद ग्राम विकास योजना जल्दी शुरू करने, वंशजों के घरों में बने प्रतिमा पर शेड लगाने, सभी को रोजगार देने, आवासों की मरम्मति व रंग-रोगन कराने के साथ सभी परिवारों को शुद्ध पेयजल की उपलब्ध कराने की मांग की गयी है।

-------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।