Violent Clash in Majhar Tola 70-Year-Old Killed Son Injured in Family Dispute हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर परिजनों का थाना के सामने प्रदर्शन, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsViolent Clash in Majhar Tola 70-Year-Old Killed Son Injured in Family Dispute

हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर परिजनों का थाना के सामने प्रदर्शन

बीते सोमवार की शाम मध्य नारायणपुर पंचायत के मजहर टोला गांव में आपसी विवाद में मारपीट हुई। 70 वर्षीय अबू कलाम शेख की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजTue, 29 April 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर परिजनों का थाना के सामने प्रदर्शन

राजमहल‌। प्रखंड की मध्य नारायणपुर पंचायत के मजहर टोला गांव में बीते सोमवार की देर शाम आपसी विवाद में हुई मारपीट में मजहर टोला के अबू कलाम शेख (70) और उसके पुत्र गुलजार शेख (25) को विरोधी द्वारा तेज धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया था। जहां इलाज के दौरान अनुमंडल अस्पताल में अबू कलाम शेख को मृत घोषित कर दिया गया था। जिसका पोस्टमार्टम पुलिस की निगरानी में मंगलवार को डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया गया। और शव को परिजनों को सौंप दिया गया।शव को घर ले जाने के क्रम में थाना के पास उनके परिजन एवं गांव वालों ने एंबुलेंस को थाना के सामने रोककर बीच सड़क पर बैठकर आरोपियों को पकड़ने की मांग कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। परिजनों का कहना था कि 17-18 घंटा बीच जाने के बाद भी अब तक सभी आरोपी फरार हैं। सभी को पड़कर कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए। आदि की मांग करने लगे। तभी मामले को शांत कराते हुए प्रभारी थाना प्रभारी बिट्टू कुमार साहा, एवं अनजान प्रतिनिधियों के द्वारा परिजन एवं विरोध कर रहे हैं लोगों को समझा बूझकर जल्द से जल्द सभी आरोपियों को पकड़ने की बात कहा और छापेमारी जारी है जल्दी सभी को पकड़ लिया जाएगा तब जाकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रशासन की बात को सुना और प्रदर्शन खत्म किया। वहीं मृतक अबू कलाम शेख के मारपीट में घायल पुत्र गुलजार शेख के द्वारा थाना में आवेदन देकर गांव के ही 10 लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। उक्त बातों की जानकारी प्रभारी थाना प्रभारी बिट्टू कुमार साहा ने दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।