Murder of Hotelier Javed Akhtar in Chandrapur Shot Dead at Home by Assailants सरायकेला के चंद्रपुर में जमीन कारोबारी जावेद अख्तर की गोली मारकर हत्या, Saraikela Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsMurder of Hotelier Javed Akhtar in Chandrapur Shot Dead at Home by Assailants

सरायकेला के चंद्रपुर में जमीन कारोबारी जावेद अख्तर की गोली मारकर हत्या

सरायकेला थाना क्षेत्र के चंद्रपुर में जावेद अख्तर, एक जमीन कारोबारी और होटल संचालक, की हत्या कर दी गई। हत्यारे उनके घर में घुसकर गोली मारकर फरार हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और यह हत्या प्रेम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाSat, 26 Oct 2024 03:05 AM
share Share
Follow Us on
सरायकेला के चंद्रपुर में जमीन कारोबारी जावेद अख्तर की गोली मारकर हत्या

सरायकेला थाना क्षेत्र के चंद्रपुर में बीती रात जमीन कारोबारी सह होटल संचालक जावेद अख्तर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने उसके घर में घुसकर गोली मारी और फरार हो गए। घायलावस्था में जावेद को टीएमएच लेकर स्वजन गए जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार चंद्रपुर मुख्य सड़क पर जावेद अख्तर का होटल है। होटल को करीब रात एक बजे बंद कर वह अपने घर की ओर जाने लगा। उसका पीछा करते हुए हत्यारे उनके घर तक पहुंचे। जैसे ही वह घर में प्रवेश कर दरवाजा बंद करने लगा। हत्यारों ने उसे घर में घुसकर गोली मार दी। हत्या के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार जावेद अख्तर की हत्या प्रेम प्रसंग में होने की बात बताई जा रही है। प्रेम प्रसंग के बिन्दू पर पुलिस जांच कर कर रही है। हत्यारे कई दिनों से जावेद की रैकी कर रहे थे लेकिन उसे मौका नहीं मिल रहा था लेकिन गुरुवार की रात जैसे ही उसे मौका मिला हत्यारों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस जावेद के मोबाइल को खंगाल रही है। किससे किससे उनकी बातें हुई करती थी। सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने बताया कि जावेद होटल चलाता था। रात में होटल बंद कर घर लौट रहा था उसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों का अभी सुराग नहीं मिल पाया है। लेकिन जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्तार में होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।