Nutrition Fortnight 2025 Launched in Saraikela to Combat Malnutrition जागरूकता वाहन के माध्यम से सुदूरव्रती क्षेत्रों मे पोषण से सम्बन्धित संदेश का किया जायेगा व्यापक प्रचार प्रसार: उपायुक्त, Saraikela Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsNutrition Fortnight 2025 Launched in Saraikela to Combat Malnutrition

जागरूकता वाहन के माध्यम से सुदूरव्रती क्षेत्रों मे पोषण से सम्बन्धित संदेश का किया जायेगा व्यापक प्रचार प्रसार: उपायुक्त

सरायकेला में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने पोषण पखवाड़ा 2025 का जागरूकता रथ रवाना किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को पोषण के महत्व और कुपोषण प्रबंधन के उपायों के बारे में जानकारी दी। उपस्थित लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाTue, 15 April 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
जागरूकता वाहन के माध्यम से सुदूरव्रती क्षेत्रों मे पोषण से सम्बन्धित संदेश का किया जायेगा व्यापक प्रचार प्रसार: उपायुक्त

सरायकेला।पोषण पखवाड़ा 2025 के तहत मंगलवार को उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने समाहरणालय परिसर से पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत,उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर उपस्थित रही।इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जागरूकता रथ द्वारा सभी प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में ग्रामीणों को पोषण पखवाड़ा 2025 के उद्देश्यों जैसे बच्चों के जीवन के प्रथम सुनहरे 1000 दिवस पर ध्यान, पोषण ट्रैकर में लाभार्थी मॉड्यूल का प्रचार-प्रसार, समर कार्यक्रम से समुदाय स्तर पर कुपोषण प्रबंधन,बच्चों में मोटापे के समाधान के लिए स्वस्थ जीवन शैली आदि के प्रति जागरूक किया जायेगा। साथ ही जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां, दूध, फल,अंडा आदि शामिल करने के प्रति जागरूक किया जायेगा।

........

उपस्थित लोगो नें ली पोषण पखवाड़ा से संबंधित शपथ

इस दौरान उपायुक्त के द्वारा मौके पर उपस्थित सभी (पदाधिकारी/कर्मी एवं आमजन) को पोषण पखवाड़ा की शपथ दिलायी गयी। सभी ने शपथ लेते हुए कहा कि भारत के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त, राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के दौरान हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाने, पोषण अभियान को एक देशव्यापी जन आंदोलन बनाने, हर-घर, हर विद्यालय, हर गांव, हर शहर में सही पोषण की गूंज उठाने, हम बाल विवाह नहीं करेंगे व हम ऐसे किसी आयोजन में शामिल नहीं होंगे। जहां बाल विवाह हो रहा हो और हम यह प्रण करते हैं कि इसकी रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। जिससे हर बच्चा सुरक्षित, मुक्त और शिक्षित हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।