विधायक भूषण बाड़ा ने शुरू की जनता से सीधे संवाद की नई पहल
सिमडेगा के विधायक भूषण बाड़ा ने 'आपका विधायक आपके साथ' कार्यक्रम की शुरुआत की। इस पहल के तहत विधायक जनता की समस्याओं को सीधे सुनकर समाधान करेंगे। विधायक ने कहा कि यह कार्यक्रम हर गांव और पंचायत तक...

सिमडेगा, प्रतिनिधि। विधायक भूषण बाड़ा ने शहर के सांयपुर से जनता से सीधे संवाद की नई पहल आपका विधायक आपके साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के माध्यम से विधायक अब सीधे जनता से जुड़कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और मौके पर ही समाधान की दिशा में कार्य करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विधायक ने कहा कि जनता ही जनप्रतिनिधि की असली ताकत होती है। हमारा कर्तव्य है कि हम जनता के बीच जाकर उनकी बातें सुनें। उनकी जरूरतों को समझें और जिम्मेदारी से उसका समाधान करें। आपका विधायक आपके साथ सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की एक सोंच है। उन्होंने कहा कि यह पहल हर गांव और हर पंचायत तक पहुंचेगी। विधायक ने कहा कि हम सिर्फ चुनाव के समय ही जनता से मिलने नहीं आएंगे, बल्कि हर समय उनके साथ खड़े रहेंगे। भूषण बाड़ा ने कहा कि वे अलग-अलग पंचायतों में इस कार्यक्रम को चलाएंगे और जनता से सीधे संवाद करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही हमारा धर्म है। मौके पर ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, राशन वितरण, पेंशन और स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को खुलकर रखा। विधायक ने समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
जनसेवा की मिसाल है विधायक की पहल: जोसिमा खाखा
जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा का यह पहल ग्रामीणों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगी। अब उन्हें अपनी समस्याएं लेकर दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। विधायक स्वयं उनके बीच आकर समस्या सुनेंगे और मदद करेंगे। ये जनसेवा की असली मिसाल है। इससे जनता का विश्वास बढ़ेगा। मौके पर जगदीश प्रसाद साहू, अरशद हुसैन, तिलका रमन, सलमान खान आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।