Bhushan Bada Leads Meeting for Constitution Save Rally in Simdega जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करें प्रतिनिधि: विधायक भूषण बाड़ा, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsBhushan Bada Leads Meeting for Constitution Save Rally in Simdega

जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करें प्रतिनिधि: विधायक भूषण बाड़ा

सिमडेगा में विधायक भूषण बाड़ा ने अपने प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में संविधान बचाओ महारैली के सफल आयोजन पर चर्चा की गई। विधायक ने रैली में 20 हजार से अधिक लोगों को शामिल कराने का निर्णय लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 4 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करें प्रतिनिधि: विधायक भूषण बाड़ा

सिमडेगा, प्रतिनिधि। शहर के अतिथि बिहार सभागार में विधायक भूषण बाड़ा ने अपने प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिया। मौके पर रांची में होने वाले संविधान बचाओ महारैली के सफल आयोजन पर चर्चा की गई। विधायक ने सिमडेगा विस क्षेत्र से संविधान बचाओ रैली में 20 हजार से अधिक लोगों को शामिल कराने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि “हमारा लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि जनता के विश्वास पर खरा उतरना है। विकास की गाड़ी तब तेज़ दौड़ेगी जब हर प्रतिनिधि, हर पंचायत और हर गाँव एकजुट होकर काम करेगा।

शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार इन चार स्तंभ को हर हाल में मजबूत करें। सभी प्रतिनिधि राजनीति भावना से ऊपर उठकर जनता की सेवा को सर्वोपरि मानें। हमारी एकता ही हमारी ताक़त है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में हर पंचायत स्तर पर जनसंवाद शिविर का आयोजन किया जाएगा। ताकि आम जनता की समस्याएं सीधे सुनी जा सकें और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित हो सके। बैठक में सभी प्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय समन्वय को मज़बूत करने और जनहित में मिलकर काम करने का संकल्प लिया। ज़िप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी और युवाओं की ऊर्जा को दिशा देना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। विकास का सपना तभी साकार होगा जब हर तबके की आवाज़ सत्ता के गलियारों तक पहुंचेगी। बैठक में संतोष सिंह, बिपिन तिग्गा, एजाज खान, शकील अहमद, अख्तर खान, सज्जाद अंसारी, निखिल बड़ा, तिलका रमन, शीतल एक्का, सलमान खान, प्रदीप सोरेंग, पुरुषोत्तम कुजूर, केशवर सिंह, दीपक जायसवाल, शीतल तिर्की और लुसियन मिंज आदि प्रतिनिधि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।