BJP Holds Torch Rally in Simdega to Honor Slain Tourists and Demand Action Against Terrorism आतंकवादियों पर हो कड़ी कार्रवाई: भाजपा, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsBJP Holds Torch Rally in Simdega to Honor Slain Tourists and Demand Action Against Terrorism

आतंकवादियों पर हो कड़ी कार्रवाई: भाजपा

भाजपा जिला इकाई ने सिमडेगा में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मशाल जुलूस निकाला। पार्टी नेताओं ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाWed, 23 April 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
आतंकवादियों पर हो कड़ी कार्रवाई: भाजपा

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। भाजपा जिला इकाई ने बुधवार की शाम मशाल जुलूस निकालकर शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर पार्टी पदधारियों ने मशाल जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री से आतंकवादियों के प्रति कड़ी कार्रवाई की मांग की साथ ही कैंडल जलाकर एवं 2 मिनट का मौन रख कर पुण्यात्माओं को श्रधांजलि दी। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा कि पहली बार पाकिस्तान समर्थक आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर हत्या की है यह किसी भी हालत में बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। भाजपा जिला इकाई उन आतंकवादियों के प्रति कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। मौके पर भाजपा नेता श्रद्धानन्द बेसरा ने कहा भारत देश एक सुरक्षित प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के हाथ में है। आतंकवादियों के प्रति ऐसी कड़ी कार्रवाई की जाए कि दोबारा वैसा घटना को अंजाम देने के लिए वह सोचने पर मजबूर हो जाए। मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस पर पाकिस्तान मुर्दाबाद इसका बदला ले कर रहेंगे, पाकिस्तान हाय, हाय निर्दोष की हत्या बंद करो आदि नारे लगा रहे थे। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष हिन्दू पर्यटकों को आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर हत्या कर दी थी। मौके पर दीपक पुरी, दिलीप साहू, अनिरुद्ध सिंह, संजय ठाकुर, अनूप केसरी, अनूप प्रसाद, रामविलास बड़ाईक, रवि गुप्ता, नरेंद्र बड़ाईक, सुभाष महतो, कृष्णा ठाकुर, संजय शर्मा, गजानंद बेसरा, सुभाष महतो, नवीन सिंह, रमेश कुमार, मुकेश मिश्रा, मार्केट बा पिंकी, शिखा अग्रवाल, संतोष देवी, फुल सुंदरी देवी, जोगिंदर राम, हीराराम, सत्यनारायण प्रसाद, रवि वर्मा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।