Celebration of Shani Mahotsav at Shani Temple in Simdega धूमधाम से मना शनि महोत्सव, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsCelebration of Shani Mahotsav at Shani Temple in Simdega

धूमधाम से मना शनि महोत्सव

सिमडेगा के महावीर चौक स्थित शनि मंदिर में मंगलवार को धूमधाम से शनि महोत्सव मनाया गया। मंदिर में फुलो से सजावट की गई और शनि महाराज की पूजा के बाद प्रसाद वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने शांति और समृद्धि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 27 May 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से मना शनि महोत्सव

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। महावीर चौक स्थित शनि मंदिर में मंगलवार को धूमधाम से शनि महोत्सव मनाया गया। मौके पर मंदिर परिसर में फुलो से श्रंगार किया गया था। मंदिर समिति के प्रदीप शर्मा के देखरेख में मंगलवार की शाम शनि महाराज की पुजन की गई और इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर के पंडित हरि शंकर शर्मा ने बताया कि शनि जयंती के पर्व का विशेष महत्व होता है। उन्होंने कहा कि शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है और लोगों के क्रम के अनुसार फल देते है। इधर शनि महाराज के पुजन कार्य और आरती में कई श्रद्धालु शामिल हुए और शनि महाराज के चरणों में शीश झूका कर सुख समृद्धि और अमन व शांति की कामना की।

इसके बाद लोगों ने भक्तिभाव के साथ प्रसाद भी ग्रहण किया। इधर मंदिर परिसर में पूजा के साथ लोगों ने सरसो तेल का दीपक भी जलाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।