Kharsawan Society Meeting Reviews Sarhul Festival and Plans Youth Conference खरवार भोगता समाज की बैठक में वार्षिक अधिवेशन पर चर्चा, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsKharsawan Society Meeting Reviews Sarhul Festival and Plans Youth Conference

खरवार भोगता समाज की बैठक में वार्षिक अधिवेशन पर चर्चा

सिमडेगा में खरवार भोगता समाज विकास संघ की बैठक हुई। अध्यक्ष बसंत प्रधान ने सरहुल महापर्व की समीक्षा की और आय-व्यय प्रस्तुत किया। युवा सम्मेलन की संभावित तिथि 31 मई और 1 जून तय की गई। प्रधान ने समाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 11 April 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
खरवार भोगता समाज की बैठक में वार्षिक अधिवेशन पर चर्चा

सिमडेगा, प्रतिनिधि। खरवार भोगता समाज विकास संघ का बैठक गुरुवार को जिला कार्यालय में संपन्‍न हुई। जिलाध्यक्ष बसंत प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सरहुल महापर्व कार्यक्रम की समीक्षा की गई। साथ ही आय व्यय प्रस्‍तुत किया गया। मौके पर सामाजिक अधिवेशन पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि समाज द्वारा युवा सम्मेलन का भी किया जाएगा। बताया गया कि युवा सम्मेलन की संभावित तिथि 31 मई और 1 जून है। जिनके लिए विचार विमर्श किया जा रहा है। मौके पर बसंत प्रधान समाज में फैली बुराईयों पर अपने विचार रखते हुए इसे दूर करने पर जोर दिया। उन्‍होंने समाज के सभी लोगों को संगठन से जोड़ने की बात अपील की। वहीं शिक्षा पर जोर देते हुए समाज में नशापान एवं अंधविश्‍वास को जड़ से मिटाने का आह्वान किया। बैठक में पूर्व केंद्रीय सचिव जगन्नाथ भोगता, दक्षिणी छोटनागपुर प्रमंडल के अध्यक्ष मंगल सिंह भोगता, कृष्णा प्रधान, हरेंद्र प्रधान, जयश्री प्रधान, सुकंती देवी, बलराम प्रधान, रंजीत प्रधान, विश्वनाथ प्रधान, दिनेश प्रधान, वेद प्रकाश, सुदर्शन प्रधान आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।